मध्यप्रदेश के अनूपपुर में गुरुवार को स्कूली बच्चों से भरी नाव पलट गई. हालांकि, रेस्क्यू टीम ने सभी बच्चों को बचा लिया है और किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है. ये सभी बच्चे ग्राम पंचायत केल्हौरि हायर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने जा रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ है.
बकेली ,पोंडी, कोदयली, खाडा, मानपुर सहित अन्य गांव के स्कूली छात्र-छत्राएं पुल नहीं होने के कारण नाव में सवार होकर नदी पार कर स्कूल जाते है. लंबे समय से यहां के बच्चे नाव के सहारे नदी पार कर जान जोखिम में डालकर रोजाना स्कूल जाते है. स्थानीय प्रशासन को भी इस बात की जानकारी दी गई थी. लेकिन सरकारी अधिकारी की ओर से अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.
जानकारी के अनुसार नाव में करीब 20 से अधिक छात्र-छात्राएं सवार थे. वहीं, छात्र-छात्राओं को डूबने से बचाते हुए एक-दूसरे का हाथ पकड़ कर पानी से बाहर निकाला गया है. भारत को आजाद हुए 75 साल हो गए, लेकिन आज भी गांव में बच्चों को नाव पार करके स्कूल जाना पड़ रहा है.
इसी बीच, उत्तर प्रदेश में भी इटावा और फिरोजाबाद जिले में बारिश से भारी नुकसान हुआ है. इटावा में तीन जगहों पर दीवार गिरने से 7 और फिरोजाबाद में एक बच्चे की मौत हो गई है. फिरोजाबाद जिले के कई गांवों में बाढ़ जैसी स्थिति है. इन हादसों पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दुख जताया है.
--- ये भी पढ़ें ---
* पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान ने की PM नरेंद्र मोदी की तारीफ
* आतंकवाद-विरोधी छापों में PFI के 100 से ज़्यादा सदस्य गिरफ़्तार
* राज्यपाल के फैसले से नाराज़ पंजाब के AAP विधायक करेंगे शांति मार्च
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं