उत्तर प्रदेश के हरदोई के शहर कोतवाली क्षेत्र में खूनी संघर्ष में गोली लगने से पिता-पुत्र की मौत हो गई. दूसरे पक्ष से 4 लोग घायल हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया हैं. एसपी ने बताया कि शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
यह मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के भदैचा गांव का है. बताया जाता है कि यहां के निवासी शिवकुमार उर्फ बाबू राठौर व गांव के ही गुड्डू सिंह के बीच विवाद चल रहा है. कल देर रात शिवकुमार उर्फ बाबू की गांव के ही गुड्डू से कुछ कहासुनी हो गई. विवाद बढ़ने के बाद दोनों पक्षों में गोली चल गई, जिससे बाबू (45) और उसके 23 वर्षीय पुत्र लकी की मौत हो गई. वहीं दूसरे पक्ष से गुड्डू सिंह समेत 3 अन्य लोग घायल हो गए. सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया.
ग्रामीणों के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश चल रही है. इसी को लेकर कुछ कहासुनी बुधवार को हो गई. घटना की सूचना मिलते ही एसपी राजेश द्विवेदी, एएसपी अनिल कुमार, सीओ सिटी विनोद द्विवेदी पुलिस बल मौके के साथ मौके पर पहुंच घटना के कारणों की जानकारी ली और घायलों से भी मिले. एसपी ने बताया कि मामले के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-
VIDEO : एलन मस्क ने ट्विटर पर बदला बायो, Sink के साथ पहुंचे Twitter ऑफिस
छठ पूजा पर भीड़ को देखते हुए रेलवे का विशेष इंतजाम, इन रूट्स पर चलाईं 250 स्पेशल ट्रेनें
Video : रवीश कुमार का प्राइम टाइम : कैसे फैला हज़ारों करोड़ के ड्रग्स का जाल?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं