जम्मू:
जम्मू कश्मीर यातायात पुलिस ने बुधवार को कहा कि राज्य में 20 अगस्त के बाद काले शीशे वाले वाहनों को जब्त कर लिया जायेगा।
पुलिस महानिरीक्षक (यातायात) मुनीर खान ने बताया कि शीर्ष अदालत के काले शीशों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने के आदेश को लागू करने के लिये यह कदम उठाया जा रहा है। सरकारी सहित सभी वाहनों, संबद्ध अधिकारियों से कहा गया है कि वे यह सुनिश्चित करें कि वाहनों से काले शीशे 20 अगस्त तक हटा लिये जायें। उन्होंने कहा कि 20 अगस्त के बाद आदेश का उल्लंघन करने वाले वाहन जब्त कर लिये जायेंगे।
पुलिस महानिरीक्षक (यातायात) मुनीर खान ने बताया कि शीर्ष अदालत के काले शीशों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने के आदेश को लागू करने के लिये यह कदम उठाया जा रहा है। सरकारी सहित सभी वाहनों, संबद्ध अधिकारियों से कहा गया है कि वे यह सुनिश्चित करें कि वाहनों से काले शीशे 20 अगस्त तक हटा लिये जायें। उन्होंने कहा कि 20 अगस्त के बाद आदेश का उल्लंघन करने वाले वाहन जब्त कर लिये जायेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं