अभिनेता और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवतर्ती का एक बयान पश्चिम बंगाल की राजनीति में एक नई उथल-पुथल शुरू कर सकता है. मिथुन चक्रवर्ती ने बुधवार को दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) के 38 विधायकों के बीजेपी के साथ अच्छे रिश्ते हैं. राज्य में हुए विधानसभा चुनाव के बाद यह पहला मौका है जब बीजेपी के किसी नेता के द्वारा TMC के विधायकों के संपर्क में होने की बात कही गई है. बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान और उससे पहले TMC के कई सांसदों और विधायकों के बीजेपी के संपर्क में होने की बात कहती रही है. लेकिन ED को TMC मंत्री के पास से करोड़ों रुपये मिलने और पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के बाद मिथुन चक्रवर्ती का यह दावा राज्य में नई तरह की राजनीतिक बहस को शुरू कर सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं