
मानसून सत्र में अब तक लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही बगैर किसी रुकावट के नहीं चल सकी है. मानसूत्र सत्र की शुरुआत से ही दोनों ही सदन में मणिपुर हिंसा का मामला विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच विवाद का मुद्दा बना हुआ है. मानसून सत्र में आगे की कार्यवाही सुचारू रूप से चल सके इसके लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) एक विशेष रणनीति पर काम कर रही है. पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसे लेकर एक बैठक भी की है.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दोनों सदनों में पार्टी के व्हिप के साथ बैठक की. इस बैठक में दोनों सदनों में अगले सप्ताह की रणनीति पर चर्चा की गई है. खास बात ये है कि अगले सप्ताह ही सोमवार को राज्यसभा में दिल्ली सेवा बिल को पेश किया जाना है. साथ ही अगले सप्ताह मंगलवार से लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस भी होगी. इस अविश्वास प्रस्ताव का गुरुवार को पीएम मोदी जवाब भी देंगे. उसी दिन अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान भी होगा.
सूत्रों के अनुसार व्हिप के साथ हुई बैठक में जेपी नड्डा ने कहा कि दोनों सदनों में पार्टी के सांसदों की 100 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराएं. ध्यान रखें की एक भी सांसद छूटना नहीं चाहिए. बता दें कि लोकसभा में बीजेपी के स्पीकर को मिलाकर कुल 301 सांसद हैं जबकि राज्यसभा में बीजेपी के सांसदों की कुल संख्या 92 है. हालांकि बीजेडी, वायएसआरसीपी, टीडीपी ने दोनों मुद्दों पर सरकार को समर्थन देने का फैसला किया है.
बीजेपी सूत्रों के मुताबिक 100 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए पूरी तैयारी की जा रही है. अगर कोई सांसद बीमार है या अस्पताल में भर्ती है तो उसे कैसे सदन तक कैसे लाया जाए, इसे लेकर भी विचार किया जा रहा है. माना जा रहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो एंबुलेंस और व्हील चेयर के माध्यम से भी ऐसे सांसदों को सदन में लाया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं