भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अगले कुछ महीनों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जल्द ही अपने उम्मीदवारों का चयन कर सकती है. इसके लिए पार्टी ने 29 सितंबर को एक बैठक भी बुलाई है. कहा जा रहा है कि पीएम मोदी के विदेश से लौटते ही पार्टी अपने शीर्ष नेताओं के साथ बैठकर उम्मीदवारों के नाम पर मंथन करेगी. बता दें कि अगले एक से डेढ़ महीने में महाराष्ट्र-हरियाणा समेत देश भर के 66 विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं. बीजेपी मुख्यालय में होने वाली बैठक में पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.
हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले BJP ने कार्यकर्ताओं को दी जोश में होश न खोने की नसीहत
सूत्रों के अनुसार पार्टी मुख्लाय पर होने वाली बैठक में पार्टी कई नए फैसले भी ले सकती है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि पार्टी इस चुनाव में पुराने विधायकों का टिकट काट सकती है, साथ ही किसी परिवार से एक ही विधानसभा या संसद भेजने का नियम बनाया जा सकता है. हालांकि, यह नियम मौजूदा विधायकों पर लागू नहीं होगा. जैसे पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह खुद राज्य सभा में हैं. उनके बेटे लोक सभा सांसद और पत्नी विधायक हैं.
बिहार उपचुनाव में 'सियासी दोस्ती' कसौटी पर
चौधरी वीरेंद्र सिंह राज्य सभा से इस्तीफा दे चुके हैं लेकिन अभी पार्टी ने उनके इस्तीफे को आगे सभापति के पास नहीं बढ़ाया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा में बीजेपी को समर्थन देने वाले निर्दलीय दलों के विधायक को भी टिकट मिल सकता है. पार्टी का शीर्ष नेतृत्व इस बार कांग्रेस व अन्य पार्टी से आए नेताओं को भी टिकट दे सकती है.
हरियाणा विधानसभा चुनाव : मनोहर लाल खट्टर के सामने चुनौतियां या राह आसान
गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने कुछ दिन पहले ही चुनाव आयोग (Election Commission) ने घोषणा की थी कि 17 राज्यों की 64 विधानसभा सीटों और एक केंद्र शासित प्रदेश में उपचुनाव (By Election) 21 अक्टूबर को होंगे और 24 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. चुनाव आयोग ने कर्नाटक में 15 सीटों, उत्तर प्रदेश में 11 सीटों, केरल और बिहार में पांच-पांच सीटों, गुजरात, असम और पंजाब में चार-चार सीटों, सिक्किम में तीन सीटों, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु और राजस्थान में दो-दो सीटों और अरुणाचल प्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, मेघालय, ओडिशा और पुडुचेरी में एक-एक सीट के लिए विधानसभा उपचुनाव की घोषणा की. चुनाव पैनल ने कहा था कि उपचुनावों की अधिसूचना 23 सितंबर को जारी की जाएगी. आयोग ने कहा था कि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर है, जबकि नामांकन पत्रों की जांच 1 अक्टूबर तक की जाएगी.
चुनाव आयोग ने कहा था कि उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 3 अक्टूबर है और 27 अक्टूबर तक चुनाव संबंधी प्रक्रियाएं पूरी कर ली जाएंगी.' आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने आज ही महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Maharashtra Haryana Assembly Election) की तारीखों का भी ऐलान किया. महाराष्ट्र और हरियाणा में 21 अक्टूबर को मतदान होगा और मतगणना 24 अक्टूबर को होगी. नॉमिनेशन भरने की आखिरी तारीख 4 अक्टूबर को होगी और नामांकन वापस लेने की तारीख 7 अक्टूबर को होगी. हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 2 नवंबर को और महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 9 नवंबर को खत्म हो रहा है. उत्तरी राज्य में 1.82 करोड़ मतदाता और महाराष्ट्र में 8.9 करोड़ मतदाता हैं.
Video: महाराष्ट्र और हरियाणा में 21 अक्टूबर होगा मतदान और 24 अक्टूबर को आएंगे नतीजे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं