
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने असम के पंचायत चुनावों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance) की “ऐतिहासिक जीत” के लिए असम के लोगों का आभार जताया है. साथ ही पीएम मोदी ने असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के एक एक्स पोस्ट को री-पोस्ट करते हुए कहा कि असम की प्रगति को बढ़ावा देने के हमारे प्रयास पूरे जोश के साथ जारी रहेंगे. साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा क यह पीएम मोदी की जन-केंद्रित नीतियों को हासिल समर्थन की पुष्टि है.
पीएम मोदी ने एक एक्स पोस्ट में कहा, "एनडीए के विकास एजेंडे के लिए स्पष्ट समर्थन के लिए असम के लोगों का आभार. असम की प्रगति को बढ़ावा देने के लिए हमारे प्रयास पूरे जोश के साथ जारी रहेंगे. मैं एनडीए के सभी कार्यकर्ताओं की सराहना करना चाहता हूं, जिन्होंने लोगों के बीच काम किया और हमारे विकास एजेंडे को प्रभावी ढंग से लोगों तक पहुंचाया."
Gratitude to the people of Assam for the unequivocal support for NDA's development agenda. Our efforts to boost Assam's progress will continue with full vigour. I would like to appreciate all NDA Karyakartas who worked among the people and effectively conveyed our development… https://t.co/P8TtMzmvfb
— Narendra Modi (@narendramodi) May 13, 2025
जिला परिषद की 397 में से 300 सीटें जीतीं
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने एक पोस्ट में बताया कि एनडीए ने ‘जिला परिषद' चुनावों में 76.22 फीसदी मतदान प्रतिशत के साथ 397 सीटों में से 300 सीटें जीती हैं, जबकि ‘आंचलिक पंचायत' चुनावों में सत्तारूढ़ गठबंधन को 66 फीसदी वोट प्रतिशत के साथ 2,192 सीटें में से 1436 सीटें हासिल हुई हैं.
वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट में कहा, “पंचायत चुनाव 2025 में एनडीए को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए असम के लोगों का आभार. यह जीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जन-केंद्रित नीतियों का समर्थन है, जो असम में शांति और समृद्धि का एक नया युग लेकर आई हैं.”
Gratitude to the people of Assam for granting the NDA a historic victory in the Panchayat Election 2025.
— Amit Shah (@AmitShah) May 13, 2025
This victory is an endorsement of PM Shri @narendramodi Ji's people-centric policies that have brought about a new era of peace and prosperity in Assam. My heartfelt… https://t.co/KGl2PKBo1C
सब मिलकर विकसित असम का निर्माण करेंगे: शाह
गृह मंत्री ने असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा, भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष दिलीप सैकिया और पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री मोदी के विकास के संदेश को घर-घर पहुंचाने के उनके समर्पित प्रयासों के लिए बधाई दी.
शाह ने कहा, “हम सब मिलकर सभी के लिए एक विकसित असम का निर्माण करेंगे.”
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं