विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2023

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में 'मन की बात' के 100वें एपिसोड का सार्वजनिक प्रसारण करेगी BJP

जम्मू-कश्मीर भाजपा प्रमुख रविंदर रैना ने कहा कि रविवार को जम्मू-कश्मीर में मन की बात की 100वीं कड़ी को 5 लाख लोग सुनेंगे. जम्मू में लगभग 5,000 बूथ और कश्मीर में 500 से अधिक बूथ पर सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए उत्साहपूर्वक काम कर रहे हैं, ताकि लोग प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सुन सके.

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में 'मन की बात' के 100वें एपिसोड का सार्वजनिक प्रसारण करेगी BJP

चंडीगढ़/जम्मू: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हरियाणा और जम्मू-कश्मीर इकाई 30 अप्रैल को विशेष कार्यक्रम आयोजित करके लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' की 100वीं कड़ी सुनने के लिए आमंत्रित करेंगे. पार्टी नेताओं ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. हरियाणा भाजपा राज्य के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित करेगी, जबकि जम्मू-कश्मीर इकाई केंद्र शासित प्रदेश के लगभग 5,500 बूथों पर ऐसा करेगी.

प्रदेश भाजपा प्रमुख ओ.पी. धनखड़ ने कहा कि हरियाणा भाजपा ने अपने कार्यक्रमों में नौ लाख लोगों को आमंत्रित करने का लक्ष्य रखा है. उन्होंने कहा कि हर महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित होने वाले 'मन की बात' की 100वी कड़ी का पूरे देश और दुनिया भर में लाखों लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

जम्मू-कश्मीर भाजपा प्रमुख रविंदर रैना ने कहा कि रविवार को जम्मू-कश्मीर में मन की बात की 100वीं कड़ी को 5 लाख लोग सुनेंगे. उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि भाजपा कार्यकर्ता जम्मू में लगभग 5,000 बूथ और कश्मीर में 500 से अधिक बूथ पर सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए उत्साहपूर्वक काम कर रहे हैं, ताकि लोग प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सुन सके.

रैना ने कहा कि प्रधानमंत्री अपने रेडियो कार्यक्रम के माध्यम से लोगों से बहुत ही प्रेरणादायक मुद्दों पर चर्चा करते हैं. बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम लोग भी 100वी कड़ी को सुनने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:-

सूडान से अब तक 1100 भारतीय हुए रेस्क्यू, मदद के लिए आगे आए राज्य: 10 बड़े अपडेट

सूडान में सुरक्षा संबंधी हालात बेहद अस्थिर, भारतीयों को सुरक्षित निकालना प्राथमिकता: विदेश सचिव

ऑपरेशन कावेरी: सूडान से 392 भारतीयों का एक और जत्था स्वदेश लौटा

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com