उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को आज उस समय करारा झटका लगा जब पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के छोटे भाई की पत्नी अपर्णा यादव ने बीजेपी ज्वॉइन कर ली. मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव (Aparna Yadav) ने बुधवार को यूपी BJP के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और पार्टी के मीडिया विभाग के प्रभारी अनिल बलूनी की मौजूदगी में भगवा दल का दामन थामा. अपर्णा के बीजेपी के पाले में आने के बाद तंज कसते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, 'अखिलेश एक मुख्यमंत्री के तौर पर, सांसद के तौर पर और अपने खुद के परिवार में नाकाम रहे हैं. ' यूपी के उप मुख्यमंत्री मौर्य ने यह कहकर भी अखिलेश का मजाक उड़ाया कि उन्हें (सपा अध्यक्ष को) राज्य में विकास योजनाओं का श्रेय लेना पसंद है लेकिन चुनाव लड़ने का साहस नहीं है.
अखिलेश यादव लड़ेंगे यूपी विधानसभा का चुनाव, सीट पर फैसला होना बाकी : सूत्र
मौर्य ने कहा, 'वे दावा करते हैं कि उनकी सरकार ने कई विकास कार्य शुरू किए लेकिन उनमें, इनमें से किसी भी सीट पर चुनाव लड़ने का साहस नहीं है. मुझे इससे हैरानी है. 'अपर्णा का विवाह अखिलेश यादव के छोटे भाई और सपा सुप्रीमा मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव से हुआ है. सोशल मीडिया पर भी अपने विचार रखते हुए मौर्य ने लिखा, 'अखिलेश यादव विधानसभा चुनाव लड़ने से डरते हैं. उन्होंने अपनी खातिर सुरक्षित सीट तलाशने के लिए इतना अधिक समय लिया है. वे विकास की धरती पर चुनाव लड़ने से डरते हैं. अखिलेश जी, पहले बताइए वर्ष 2012 से 2017 तक सबसे ज्यादा विकास कहां हुआ? आप बीजेपी के विकास कार्यों का मुकाबला नहीं कर सकते.'
सूत्र बताते हैं कि अखिलेश पहली बार यूपी विधानसभा चुनाव में उतरने की योजना बना रहे हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ के कदम के बाद उन पर इसके लिए दबाव बढ़ा है. बीजेपी ने योगी को गोरखपुर सदर से चुनावी मैदान में उतारा है. सूत्रों के अनुसार, अखिलेश की सीट अभी तय नहीं हुई है. बीजेपी से जुड़ने वाली अपर्णा यादव ने संवाददाताओं से चर्चा में कहा कि वे हमेशा से पीएम नरेंद्र मोदी से प्रेरि रही है. उन्होंने कहा, 'अब मैं देश के लिए काम करना चाहिती हूं. मैं बीजेपी की योजनाओं से प्रभावित रही हूं और पार्टी के लिए अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगी.' यूपी में फरवरी से सात राउंड में वोटिंग होनी है जबकि रिजल्ट 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं