विज्ञापन
This Article is From Aug 26, 2012

भाजपा के अड़ियल रुख के चलते संसद ठप रहने की आशंका

भाजपा के अड़ियल रुख के चलते संसद ठप रहने की आशंका
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के कोयला ब्लाक आवंटन में कथित अनियमितता पर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट को लेकर प्रधानमंत्री के इस्तीफे पर अड़े रहने के कारण अब संसद के मानसून सत्र के शेष बचे दो सप्ताह में सदन में काम-काज ठप रहने की आशंका व्यक्त की जा रही है।

भाजपा हालांकि इस मामले में अलग-थलग पड़ती नजर आ रही है और उसके ही कुछ सहयोगी कामकाज ठप करने की बजाय इस मामले पर चर्चा के हिमायती हैं।

भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का अहम घटक जद(यू) भी उसके इस अड़ियल रुख से सहमत नहीं नजर आ रहा है। भाजपा के इसी रुख के चलते संसद में पिछले पूरे सप्ताह कोई काम-काज नहीं हुआ और अब आगे भी हालात में सुधार के आसार नजर नहीं आ रहे हैं।

भाजपा सूत्रों ने कहा कि वह प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की अपनी मांग पर अडिग है और अपनी मांग पूरी नहीं होने तक वह संसद में काम-काज नहीं होने देंगे भले ही इसके लिए उसे अकेले ही आगे बढ़ना पड़े।

पार्टी ने इस बारे में अपनी रणनीति तय करने के लिए सोमवार को पार्टी नेताओं की एक बैठक बुलाई है।

पहले इस बारे में भविष्य की रणनीति तय करने के लिए राजग की बैठक आहूत करने की योजना थी लेकिन जब भाजपा ने महसूस किया कि उसके सभी सहयोगी उसके रुख से सहमत नहीं हैं तो उसने राजग की प्रस्तावित बैठक का विचार ही त्याग दिया। अब सोमवार को केवल भाजपा की ही बैठक होगी जिसमें आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com