भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता अश्विनी उपाध्याय (Ashwini Upadhyay) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चार पन्ने का पत्र लिखकर जनसंख्या नियंत्रण पर सवाल उठाया है. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया, जिसमें कई मुद्दों का जिक्र किया है. इस ट्वीट में उन्होंने 17 साल पहले 31 मार्च 2002 को संविधान समीक्षा आयोग (वेंकटचलैया आयोग) द्वारा तत्कालीन कानून मंत्री अरुण जेटली को सौंपी रिपोर्ट के बारे में बात की है. उनका कहना है कि आयोग के सुझाव पर सूचना अधिकार, शिक्षा अधिकार, भोजन का अधिकार और मनरेगा कानून बना लेकिन जनसंख्या नियंत्रण पर मौन क्यों?
कर्नाटक संकट: सियासी हंगामे के बीच बोले सीएम कुमारस्वामी- मैं इस्तीफा क्यों दूं?
अश्विनी उपाध्याय (Ashwini Upadhyay) ने ट्वीट किया, ''20.2.2000 को अटल जी ने संविधान समीक्षा आयोग (वेंकटचलैया आयोग) बनाया. आयोग ने 31.3.2002 को अपनी रिपोर्ट कानून मंत्री अरुण जेटली जी को दिया. आयोग के सुझाव पर सूचना अधिकार शिक्षा अधिकार भोजन का अधिकार और मनरेगा कानून बना लेकिन जनसंख्या नियंत्रण पर मौन. अटल जी का सपना कब साकार होगा''
20.2.2000 को अटल जी ने संविधान समीक्षा आयोग(वेंकटचलैया आयोग)बनाया
— Ashwini Upadhyay (@AshwiniBJP) July 11, 2019
आयोग ने 31.3.2002 को अपनी रिपोर्ट कानून मंत्री @arunjaitley जी को दिया
आयोग के सुझाव पर सूचना अधिकार शिक्षा अधिकार भोजन का अधिकार और मनरेगा कानून बना लेकिन जनसंख्या नियंत्रण पर मौन
अटल जी का सपना कब साकार होगा👇 pic.twitter.com/jlrK6QBxnf
फिलहाल इससे पहले अश्विनी उपाध्याय ने लगातार बढ़ती आबादी की वजह से लगभग सवा सौ करोड़ की आबादी वाले हिन्दुस्तान के वर्ष 2047 से पहले ही पाकिस्तान बन जाने की आशंका व्यक्त की है, और जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाए जाने की मांग की है. सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता अश्विनी उपाध्याय ने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर पोस्ट किया, "यदि #समान_शिक्षा #समान_नागरिक_संहिता के साथ-साथ #जनसंख्या_नियंत्रण_कानून तत्काल नहीं बनाया गया, तो भारत 2047 से पहले ही पाकिस्तान बन जाएगा..."
थाना स्तर पर चिन्हित टॉप 10 अपराधियों का विवरण ध्यान से पढ़िए।
— Ashwini Upadhyay (@AshwiniBJP) July 9, 2019
पिता ने #जनसंख्या_विस्फोट किया और बच्चे बम विस्फोट कर रहे हैं।
यदि #समान_शिक्षा #समान_नागरिक_संहिता के साथ-साथ #जनसंख्या_नियंत्रण_कानून तत्काल नहीं बनाया गया तो भारत 2047 से पहले ही पाकिस्तान बन जायेगा #UCC @Ramlal pic.twitter.com/gAyS2BsSJR
इस पोस्ट में उन्होंने उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज पुलिस स्टेशन में मौजूद इलाके के टॉप 10 बदमाशों की सूची की तस्वीर भी पोस्ट की है, जिनमें सभी अपराधी एक विशेष समुदाय के हैं. अश्विनी उपाध्याय ने इस सूची को पोस्ट करते हुए जनसंख्या नियंत्रण कानून के साथ-साथ देश के सभी नागरिकों को एक समान शिक्षा दिए जाने तथा समान नागरिक संहिता बनाए जाने की भी मांग की है.
Video: गोवा में भी कांग्रेस के सामने संकट, 15 में से 10 विधायकों ने छोड़ी पार्टी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं