गुजरात में इसी साल विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Polls 2023) होने हैं. पंजाब में जीत के बाद आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) का पूरा फोकस गुजरात पर है. चुनाव प्रचार को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच सोशल मीडिया पर जंग छिड़ी है. इस बीच आम आदमी पार्टी के गुजरात यूनिट के अध्यक्ष गोपाल इटालिया (Gopal Italia Viral Video) का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को बीजेपी मीडिया सेल के हेड अमित मालवीय ने ट्विटर पर शेयर किया है. ये वीडियो 2018 का बताया जा रहा है. करीब 40 सेकेंड के इस वीडियो में गोपाल इटालिया महिलाओं को कथाओं और मंदिरों में नहीं जाने की अपील करते दिख रहे हैं.
बीजेपी मीडिया सेल के हेड अमित मालवीय के ट्विटर हैंडल से शेयर किए गए इस वीडियो में गोपाल इटालिया कहते है, 'कथाओं और मंदिरों में महिलाओं को कुछ मिलेगा नहीं. वो शोषण के घर हैं. अगर आपको आपका अधिकार चाहिए. इस देश पर आपको शासन करना हो, समान हक चाहिए... तो कथाओं में जाने के बजाय मेरी माताओं, मेरी बहनों इसे पढ़ो.' इसके बाद गोपाल इटालिया एक किताब दिखाते हैं.
After repeatedly insulting and disrespecting women by using the “C” word, Gopal Italia, AAP Gujarat President and close aide of Arvind Kejriwal, in another video, can be seen telling women that they must not go for katha or to temples because they are places of exploitation… pic.twitter.com/ZSyCStIepH
— Amit Malviya (@amitmalviya) October 11, 2022
पीएम मोदी के लिए कहे थे अपशब्द
बीजेपी नेता अमित मालवीय ने इससे पहले गोपाल इटालिया का एक वीडियो ट्वीट किया था, जिसमें वो पीएम के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करते दिख रहे हैं. इस वीडियो को लेकर विवाद गहरा गया है. दिल्ली बीजेपी AAP नेता के खिलाफ FIR दर्ज कराने की तैयारी में है. वहीं, राष्ट्रीय महिला आयोग ने गोपाल इटालिया को नोटिस भेजा है और 13 अक्टूबर को पेश होने का आदेश दिया है. वहीं बीजेपी ने इस पूरे विवाद को लेकर अरविंद केजरीवाल पर भी तीखा हमला बोला है.
आप ने गोपाल इटालिया का किया बचाव
इस बीच आम आदमी पार्टी (आप) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने वाले अपनी गुजरात इकाई के प्रमुख गोपाल इटालिया का बचाव किया है. आप ने इस मुद्दे को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए सोमवार को कहा कि गोपाल इटालिया के एक पुराने वीडियो का इस्तेमाल करके उन्हें अब निशाना बनाया जा रहा है, क्योंकि वह एक गरीब परिवार से आते हैं और पाटीदार समुदाय से ताल्लुक रखते हैं.
आप ने बीजेपी पर बोला हमला
आम आदमी पार्टी ने जवाबी हमला करते हुए बीजेपी सांसद परवेश वर्मा का एक कथित वीडियो भी साझा किया, जिसमें उन्हें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कुछ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए सुना जा सकता है. आप ने कहा कि बीजेपी इस मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट करे अथवा परवेश वर्मा के खिलाफ कार्रवाई करे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं