सूत्रों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष जेपी नड्डा की पत्नी की कार दक्षिण पूर्वी दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके से चोरी होने की खबर है. सूत्रों से पता चला कि चोरी 19 मार्च को दोपहर 3 से 4 बजे के बीच हुई थी.
सूत्रों के मुताबिक, कार का ड्राइवर जोगिंदर सर्विसिंग के बाद टोयोटा फॉर्च्यूनर गाड़ी को गोविंदपुरी लाया था और अपने घर पर खाना खाने के लिए रुका था. इसी दौरान कार चोरी हो गई.
सीसीटीवी फुटेज देखने पर अधिकारियों को पता चला कि चोरी हुई कार गुरुग्राम की ओर जा रही थी. हालांकि, सूत्रों का कहना है कि तमाम कोशिशों के बावजूद अभी तक वाहन का कोई पता नहीं चल पाया है.
चोरी गई कार पर हिमाचल प्रदेश का नंबर है.
सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया कि जांच चल रही है और पुलिस चोरी हुई फॉर्च्यूनर का पता लगाने और उसे वापस लाने के लिए काम कर रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं