नई दिल्ली:
भाजपा ने छत्तीसगढ़ में शनिवार को हुए नक्सली हमले में कई कांग्रेस नेताओं के मारे जाने के मद्देनजर केंद्र की संप्रग सरकार के खिलाफ पहले से प्रस्तावित जेल भरो आंदोलन को स्थगित करने का फैसला किया है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के घातक हमले में कांग्रेस के कई नेता मारे गए हैं। हम इस हमले की कड़ी निंदा करते हैं। यह भारत और यहां के लोकतंत्र पर बड़ा हमला है। इस हमले के परिणास्वरूप हमने संप्रग सरकार की विफलताओं के खिलाफ 27 मई से दो जून तक होने वाले जेल भरो आंदोलन को स्थगित करने का फैसला किया है।’ उन्होंने कहा कि पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक गोवा में होने वाली है और वहीं पर आगे के कदमों के बारे में फैसला किया जाएगा।
प्रसाद ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह के नेतृत्व में बैठक हुई और उसमें नक्सली हिंसा के कारण देश और लोकतंत्र के समक्ष खड़ी हुई बड़ी चुनौती को लेकर चर्चा की गई। उन्होंने कहा, ‘राजनाथ सिंह हमले में घायल हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विद्याचरण शुक्ल को देखने के लिए गुड़गांव के अस्पताल गए थे। इस हमले के बाद हमारे वरिष्ठतम नेता लालकृष्ण आडवाणी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से फोन पर बात की थी।’
भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के घातक हमले में कांग्रेस के कई नेता मारे गए हैं। हम इस हमले की कड़ी निंदा करते हैं। यह भारत और यहां के लोकतंत्र पर बड़ा हमला है। इस हमले के परिणास्वरूप हमने संप्रग सरकार की विफलताओं के खिलाफ 27 मई से दो जून तक होने वाले जेल भरो आंदोलन को स्थगित करने का फैसला किया है।’ उन्होंने कहा कि पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक गोवा में होने वाली है और वहीं पर आगे के कदमों के बारे में फैसला किया जाएगा।
प्रसाद ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह के नेतृत्व में बैठक हुई और उसमें नक्सली हिंसा के कारण देश और लोकतंत्र के समक्ष खड़ी हुई बड़ी चुनौती को लेकर चर्चा की गई। उन्होंने कहा, ‘राजनाथ सिंह हमले में घायल हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विद्याचरण शुक्ल को देखने के लिए गुड़गांव के अस्पताल गए थे। इस हमले के बाद हमारे वरिष्ठतम नेता लालकृष्ण आडवाणी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से फोन पर बात की थी।’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नक्सली हमला, भाजपा, BJP, जेल भरो आंदोलन, Naxal Attack, नक्सलियों की निंदा, छत्तीसगढ़ नक्सली हमला, छत्तीसगढ़ माओवादी हमला, कांग्रेस नेताओं पर हमला, महेंद्र कर्मा, नंद कुमार पटेल, वीसी शुक्ला, Chhattisgarh Naxal Attack, Chhattisgarh Maoists, Mahendra Karma, Nand Kumar Pat