भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले आज पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की एक बैठक शुरू हुई. राजधानी स्थित भाजपा मुख्यालय में हो रही इस बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष जे.पी. नड्डा कर रहे हैं. बैठक में भाजपा के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों के अलावा सभी प्रदेशों के अध्यक्ष और संगठन महामंत्री तथा मंत्री शामिल हैं. इस बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के लिए कार्यसूची को अंतिम रूप दिया जाएगा. इसके बाद शाम चार बजे नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के कन्वेंशन सेंटर में कार्यकारिणी की बैठक आरंभ होगी. इसकी शुरुआत अध्यक्ष नड्डा के भाषण से होगी.
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी आज 4 बजे पटेल चौक से एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर तक रोड शो भी करेंगे. प्रधानमंत्री के रोड शो के मद्देनजर पटेल चौक से लेकर कार्यकारिणी बैठक स्थल तक को पोस्टर, बैनरों और झंडों से पाट दिया गया है. कई स्थानों पर प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष नड्डा के बड़े बड़े कट आउट भी लगाए गए हैं.
दो दिन तक होने वाली इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित कई केन्द्रीय मंत्री, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. प्रधानमंत्री मंगलवार को बैठक के समापन सत्र को सम्बोधित करेंगे. मिशन 2024 (Mission 2024) की रणनीति तैयार करने के लिए राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो रही है.
राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पीएम मोदी के साथ 35 केंद्रीय मंत्री, 12 मुख्यमंत्री , 37 प्रदेशों के अध्यक्ष रहेंगे. साथ ही कुल 350 कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे और अलग-अलग विषयों के साथ भव्य प्रदर्शनी होगी.
पहला थीम सेवा संगठन और समर्पण होगा. दूसरा थीम विश्व गुरु भारत, वैश्विक संकट में हमने जो मदद की, G20 को लेकर और तीसरा थीम सुशासन सर्वप्रथम और Good Governance को लेकर जो कदम उठाए गए हैं, उसको भी प्रदर्शित किया जाएगा. राजनीतिक और आर्थिक विषयों पर भी चर्चा होगी. जिन राज्यों में चुनाव हैं वहां के संगठनात्मक विषयों पर चर्चा होगी.
जेपी नड्डा का कार्यकाल हो रहा है पूरा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल इसी महीने पूरा हो रहा है. इस बैठक में जेपी नड्डा के कार्यकाल विस्तार पर भी मुहर लग सकती है. साल 2023 में नौ राज्यों के विधानसभा के चुनाव में संगठन को किस तरह से सक्रिय किया जाए इस पर भी चर्चा होगी. बता दें कि गुजरात में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद बीजेपी की यह पहली बैठक है. (भाषा इनपुट के साथ)
ये भी पढ़ें :