विज्ञापन
This Article is From May 07, 2022

BJP ने राहुल गांधी का 'थीम क्या है' वाले VIDEO को लेकर उड़ाया मजाक, कांग्रेस ने किया पलटवार

यह वीडियो भाजपा द्वारा राहुल गांधी की नेपाल यात्रा के बारे में एक और वीडियो शेयर किए जाने के कुछ ही समय बाद आया है.

BJP ने राहुल गांधी का 'थीम क्या है' वाले VIDEO को लेकर उड़ाया मजाक, कांग्रेस ने किया पलटवार
राहुल गांधी का वीडियो टि्वटर पर शेयर किया गया है.
नई दिल्ली:

राहुल गांधी के एक असत्यापित वीडियो (जिसमें वह साथी नेताओं से एक रैली से पहले का विषय पूछते हुए दिखाई देते हैं) को लेकर भारतीय जनता पार्टी के अमित मालवीय ने मजाक उड़ाया है. 17 सेकंड के वीडियो क्लिप में  (जिसे एनडीटीवी सत्यापित नहीं कर सकता) कांग्रेस नेता राहुल गांधी पार्टी के अन्य सदस्यों के साथ बैठे हैं और पूछते हुए दिखाई दे रहे हैं, 'आज मुख्य विषय क्या है? थीम क्या है, बोलना क्या है?' इसके बाद एक युवक से राहुल गांधी कैमरे को बंद करने का कहते हैं 'ये ऑफ करिए, प्लीज.'

यह वीडियो भाजपा द्वारा राहुल गांधी की नेपाल यात्रा के बारे में एक और वीडियो शेयर किए जाने के कुछ ही समय बाद आया है. वह वीडियो भी इस सप्ताह की शुरुआत में ट्विटर पर मालवीय ने पोस्ट किया था. साथ ही आरोप लगाया था कि कांग्रेस नेता पार्टी में शामिल हो रहे हैं, जबकि वह सोशल मीडिया पर सरकार की आलोचना कर रहे हैं.

बीजेपी के सोशल मीडिया प्रभारी अमित मालवीय ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'कल, तेलंगाना में अपनी रैली से पहले राहुल गांधी पूछते हैं कि थीम क्या है. यह तब होता है जब आप निजी विदेश यात्राओं और नाइटक्लबिंग के बीच राजनीति करते हैं.'

राहुल गांधी का बचाव करते हुए कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, 'क्या जवाब दूं. अमित मालवीय अपरिपक्व हैं, उन्हें लगता है कि राष्ट्र अपरिपक्व है. वह स्वीकार क्यों नहीं करते कि वह केसीआर को कवर फायर दे रहे हैं?'

आल इंडिया मजलिस-इ-इत्तेहादुल मुस्लिमीन चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी कांग्रेस नेता पर निशाना साधा है. ओवैसी ने कहा, 'जब आप नहीं जानते कि आप तेलंगाना के लोगों को क्या संदेश देना चाहते हैं तो वे आपका समर्थन क्यों करेंगे? आपका दिमाग खाली है. आप क्या संदेश देंगे और आप टीआरएस से कैसे लड़ेंगे. ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में कांग्रेस का सफाया हो गया है. यह अच्छा है कि आप आए हैं, आते रहिएगा.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com