कर्नाटक के बीजेपी के विधायक (BJP MLA) अरविंद लिंबावली (Arvind Limbavali) एक बार फिर विवादों में हैं. अरविंद लिंबावली का एक वीडियो (Video) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे एक महिला को धमकी देते हुए दिख रहे हैं. बेंगलुरु (Bengaluru) में विधायक के कहने पर महिला को पुलिस स्टेशन ले जाया गया और पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे वापस भेज दिया. उसके खिलाफ सरकारी कामकाज में दखलंदाजी का मामला दर्ज किया गया है.
कर्नाटक के बीजेपी विधायक अरविंद लिंबावली ने एक महिला को अपशब्द कहे और दुर्व्यवहार किया. यह घटना तब हुई जब महिला ने भारी बारिश के बाद बेंगलुरु के वरथुर इलाके से जुड़ी अपनी समस्या के बारे में लिंबावली से बात करने और उनको अपना शिकायत पत्र सौंपने की कोशिश की.
बेंगलुरु वाटर सप्लाई एंड सीवेरज बोर्ड (BWSSB) ने एक कामर्शियल बिल्डिंग की कंपाउंड वाल पर बुलडोजर चलाकर उसे तोड़ दिया. बोर्ड का आरोप है कि बिल्डिंग का वह हिस्सा बरसाती नाले पर बना है. इस कॉम्प्लेक्स की मालकिन सगाय मैरी ने इसका विरोध किया.
सगाय मैरी ने कहा कि सरकारी सर्वेयर से सर्वे करवाने के बाद विभागीय अप्रूवल लेकर उन्होंने यह दीवार बनाई है, लेकिन उनकी आधी कंपाउंड वाल को तोड़ दिया गया. इसी बात को लेकर उनका विधायक से विवाद हुआ.
MNS कार्यकर्ताओं को गुंडागर्दी, बुज़ुर्ग महिला से की मारपीट और गाली गलौज
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं