PMC बैंक घोटाले में बीजेपी नेता का बेटा गिरफ्तार, लगे गंभीर आरोप

मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने PMC बैंक घोटाला मामले में इसके एक निदेशक रंजीत सिंह को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया.

PMC बैंक घोटाले में बीजेपी नेता का बेटा गिरफ्तार, लगे गंभीर आरोप

रंजीत सिंह बीजेपी के पूर्व विधायक सरदार तारा सिंह के बेटे हैं

मुंबई:

मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने PMC बैंक घोटाला मामले में इसके एक निदेशक रंजीत सिंह को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. वह बीजेपी के पूर्व विधायक सरदार तारा सिंह के बेटे हैं. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारियों के मुताबिक ईओडब्ल्यू कार्यालय में शाम को रंजीत को हिरासत में लिया गया. दरअसल, जांचकर्ताओं ने पाया कि रियल्टी ग्रुप HDIL को दिये गये ऋण पर उनके जवाब असंतोषजनक और विश्वास करने योग्य नहीं हैं. 

PMC घोटाले के बाद अब सरकार एक लाख रुपए से बढ़ाने जा रही है बैंकों में जमा धन की गारंटी

HDIL यह रकम चुका पाने में नाकाम रहा था. उन्होंने बताया कि बैंक का एक निदेशक होने के अलावा रंजीत बैंक की ऋण वसूली कमेटी के सदस्य भी हैं. उल्लेखनीय है कि कथित तौर पर 4355 करोड़ रूपये इस घोटाले के सिलसिले में अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Video: PMC बैंक के आठवें खाताधारक की मौत, इलाज का खर्च नहीं निकाल पा रहा था परिवार



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)