
- विजय कुमार मल्होत्रा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता थे, वो 93 साल के थे
- विजय कुमार मल्होत्रा पांच बार सांसद और दो बार विधायक के रूप में चुने गए थे
- साल 2008 में उन्हें दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाया गया था
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय कुमार मल्होत्रा का निधन हो गया है. मल्होत्रा 5 बार सांसद और 2 बार विधायक रहे थे. दिल्ली बीजेपी के दिग्गज नेता माने जाते थे. दिल्ली के AIIMS में उनका इलाज चल रहा था और आज सुबह करीब 6 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली.साल 2008 में हुए विधानसभा चुनाव में उन्हें बीजेपी की तरफ से सीएम उम्मीदवार बनाया गया था.1999 के आम चुनाव में उन्होंने मनमोहन सिंह को चुनाव हराया था. डॉ. मनमोहन सिंह को इस चुनाव में करीब 30 हजार वोटों से हार का सामना करना पड़ा था. वीके मल्होत्रा को 2,61,230 वोट, और मनमोहन को 2,31,231 वोट मिले थे.

दिल्ली में बीजेपी को स्थापित करने में विजय कुमार मल्होत्रा, केदार नाथ साहनी और मदन लाल खुराना की तिकड़ी की बड़ी भूमिका मानी जाती रही है. विजय कुमार मल्होत्रा जनसंघ के दौर से ही अटल बिहार वाजपेयी और लाल कृष्ण आडवाणी के साथ काम करते रहे थे. मल्होत्रा एक बेदाग और स्वच्छ छवि वाला नेता माना जाता था.

विजय कुमार मल्होत्रा का जन्म 3 दिसंबर 1931 को लाहौर में हुआ था. उस समय लाहौर भारत के पंजाब प्रांत का हिस्सा था. विजय कुमार मल्होत्रा 1972 से 1975 तक दिल्ली प्रदेश जनसंघ के अध्यक्ष रहे. 1977 से 1980 तथा 1980 से 1984 तक दो बार भारतीय जनता पार्टी, दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष चुने गए. मल्होत्रा 1967 में मुख्य कार्यकारी पार्षद निर्वाचित हुए थे. 2004 के चुनाव में वो बीजेपी के एक मात्र नेता थे जिन्हें लोकसभा चुनाव में जीत मिली थी.
ये भी पढ़ें-: लंदन में किसने तोड़ी महात्मा गांधी की प्रतिमा, भारतीय उच्चायोग के पास अहिंसा दिवस के 3 दिन पहले हुआ हमला
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं