विज्ञापन
This Article is From Sep 20, 2022

"मैं आपकी हत्या कर दूंगा..." : BJP नेता सुशील मोदी को मिला हत्‍या की धमकी वाला पत्र

सांसद को पश्चिम बंगाल के पूर्वी वर्धमान जिले से धमकी भरा पत्र मिला है, जिसमें हत्या करने की धमकी दी गई है. चंपा सोम (सोमा) द्वारा स्पीड पोस्ट से प्राप्त धमकी भरे पत्र अंग्रेजी में लिखा है.

"मैं आपकी हत्या कर दूंगा..." : BJP नेता सुशील मोदी को मिला हत्‍या की धमकी वाला पत्र
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी (फाइल फोटो)
पटना:

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी को पश्चिम बंगाल के पूर्वी वर्धमान जिले से धमकी भरा पत्र मिला है, जिसमें हत्या करने की धमकी दी गई है. चंपा सोम (सोमा) द्वारा स्पीड पोस्ट से प्राप्त धमकी भरे पत्र में अंग्रेजी में लिखा है कि ‘मैं आपको सूचना दे रहा हूं कि मैं तृणमूल कांग्रेस का नेता हूं. ममता बनर्जी भारत की अगली प्रधानमंत्री बन सकती है. तुम नरेंद्र मोदी और अमित शाह के पालतू कुत्ते हो. ममता बनर्जी और नीतीश कुमार जिंदाबाद. मैं आपकी हत्या कर दूंगा.

धमकी वाले पत्र में चंपा सोम (सोमा) ने अपना मोबाइल नंबर भी डाल रखा है. यह पत्र राजेंद्र नगर स्थित नेता के निजी आवास के पते पर प्राप्त हुआ है. सुशील मोदी ने उपरोक्त पत्र सहित, लिफाफा पटना के वरीय आरक्षी अधीक्षक को प्रेषित कर आग्रह किया है कि इस पर आगे कार्रवाई की जाए.

यह भी पढ़ें -
-- कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव को लेकर शशि थरूर पर पार्टी नेता ने परोक्ष रूप से किया कटाक्ष
-- मंगेतर की न्यूड तस्वीरें पोस्ट करने वाले बेंगलुरु के डॉक्टर को बदले में मिली मौत

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: