विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2024

"अच्छा काम करने वाले को कभी सम्मान नहीं मिलता": नितिन गडकरी

सीनियर बीजेपी नेता नि्तिन गडकरी (BJP Leader Nitin Gadkari) ने कहा, "हमारी बहसों और चर्चाओं में मतभेद हमारी समस्या नहीं है, हमारी समस्या विचारों की कमी है."

"अच्छा काम करने वाले को कभी सम्मान नहीं मिलता": नितिन गडकरी
नितिन गडकरी ने अवसरवादी राजनेताओं पर जताई चिंता.
नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Cabinet Minster Nitin Gadkari) ने मंगलवार को अवसरवादी राजनेताओं के सत्ताधारी दल से जुड़े रहने की इच्छा पर चिंता जाताई. उन्होंने कहा कि इस तरह की "विचारधारा में गिरावट" लोकतंत्र के लिए अच्छी नहीं है. बीजेपी नेता ने कहा कि अपनी विचारधारा पर दृढ़ नेताओं की संख्या धीरे-धीरे कम हो रही है. उन्होंने बिना नाम लिए कहा, ''मैं हमेशा मजाक में कहता हूं कि चाहे किसी भी पार्टी की सरकार हो, एक बात तय है कि जो अच्छा काम करता है उसे कभी सम्मान नहीं मिलता और जो बुरा काम करता है उसे कभी सजा नहीं मिलती.''

ये भी पढ़ें-PM मोदी आज राज्यसभा में दे सकते हैं राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब

"मतभेद हमारी समस्या नहीं"

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ये बातें लोकमत मीडिया समूह द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान कहीं, जिसमें सांसदों को उनके बेहतरीन योगदान के लिए सम्मानित किया गया. सीनियर बीजेपी नेता ने कहा, "हमारी बहसों और चर्चाओं में मतभेद हमारी समस्या नहीं है, हमारी समस्या विचारों की कमी है." उन्होंने कहा, "ऐसे लोग भी हैं जो अपनी विचारधारा के आधार पर दृढ़ विश्वास के साथ खड़े हैं, लेकिन इस तरह के लोगों की संख्या घट रही है और विचारधारा में गिरावट, जो हो रही है, लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है." नितिन गडकरी ने कहा, "न तो दक्षिणपंथी और न ही वामपंथी, हम जाने-माने अवसरवादी हैं, कुछ लोग ऐसा लिखते हैं, और सभी सत्तारूढ़ दल से जुड़े रहना चाहते हैं."

इन नेताओं को मिला सर्वश्रेष्ठ सांसद का पुरस्कार

बता दें कि जिस कार्यक्रम में इस कार्यक्रम में कांग्रेस के लोकसभा सदस्य शशि थरूर और बीजू जनता दल के राज्यसभा सदस्य सस्मित पात्रा को साल के सर्वश्रेष्ठ सांसद के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से निलंबित लोकसभा सदस्य दानिश अली और माकपा के राज्यसभा सदस्य जॉन ब्रिटास को सर्वश्रेष्ठ नए सांसद का पुरस्कार मिला. समारोह में बीजेपी सांसद मेनका गांधी और समाजवादी पार्टी सांसद राम गोपाल यादव को ‘लाइफटाइम अचीवमेंट' पुरस्कार से सम्मानित किया गया. अकाली दल सांसद हरसिमरत कौर और भाजपा सांसद सरोज पांडे को साल की सर्वश्रेष्ठ महिला सांसद का पुरस्कार मिला.

ये भी पढ़ें-Analysis : उत्तर या दक्षिण - PM मोदी के 'मिशन 370' को पूरा करने में BJP के लिए बड़ी चुनौती कौन?

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com