विज्ञापन
This Article is From Oct 29, 2021

जगदीश टाइटलर को दिल्ली कांग्रेस का आमंत्रित सदस्य बनाए जाने पर बीजेपी को ऐतराज़

भाटिया ने कहा कि टाइटलर 1984 के सिख दंगों के आरोपी हैं. बावजूद इसके सोनिया गांधी ने उन्हें दिल्ली इकाई का स्थायी आमंत्रित सदस्य बनाया है. इससे देश में आक्रोश है. बीजेपी नेता ने आरोप लगाए कि कांग्रेस और गांधी परिवार ने सिख पीड़ितों का ज़ख़्म तो नही भर पाए लेकिन उस पर नमक छिडकने का काम किया है.

जगदीश टाइटलर को दिल्ली कांग्रेस का आमंत्रित सदस्य बनाए जाने पर बीजेपी को ऐतराज़
बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने जगदीश टाइटलर को दिल्ली कांग्रेस का आमंत्रित सदस्य बनाने पर एतराज जताया है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

दिल्ली कांग्रेस प्रदेश कमेटी (Delhi Congress) के स्थायी आमंत्रित सदस्यों में सिख दंगों के आरोपी जगदीश टाइटलर (Jagdish Tytler) को रखे जाने पर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताई है. बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि दिल्ली कांग्रेस की प्रदेश कमेटी में 37 स्थायी आमंत्रित सदस्य हैं. इस लिस्ट में छठे नंबर पर जगदीश टाइटलर का नंबर है. 

भाटिया ने कहा कि टाइटलर 1984 के सिख दंगों के आरोपी हैं. बावजूद इसके सोनिया गांधी ने उन्हें दिल्ली इकाई का स्थायी आमंत्रित सदस्य बनाया है. इससे देश में आक्रोश है. बीजेपी नेता ने आरोप लगाए कि कांग्रेस और गांधी परिवार ने सिख पीड़ितों का ज़ख़्म तो नही भर पाए लेकिन उस पर नमक छिडकने का काम किया है.

महागठबंधन टूटने की चर्चा के बीच सोनिया गांधी ने लालू को किया फोन, CWC मीटिंग के बाद बजी घंटी

इस लिस्ट को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंजूरी दी है. चुनावी मौसम को भांपते हुए भाटिया ने पुराने बयान दोहराए और कहा कि राजीव गांधी ने कहा था बड़ा पेड़ गिरने पर धरती हिलती है.

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस 1984 दंगों के आरोपियों को सम्मानित करने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि अगर सोनिया गांधी ने दिल्ली हाईकोर्ट का फैसला पढा होता.. तो ये स्वीकृति देने से पहले उनके हाथ कांप जाते. कांग्रेस नेताओं के लखीमपुर जाने पर भी बीजेपी नेता ने ऐतराज जताया.

VIDEO: Prime Time With Ravish Kumar: आरोप-प्रत्‍यारोप का चलेगा काम, असली मुद्दों से भटकाना है ध्‍यान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com