विज्ञापन
This Article is From May 04, 2024

रोहिणी आचार्य के खिलाफ BJP की EC से शिकायत, चुनावी हलफनामे में कई गलतियों का दावा

बीजेपी ने चुनाव आयोग से शिकायत कर कहा कि रोहिणी आचार्य ने अपनी आय और चल संपत्ति को लेकर इनकम टैक्स रिटर्न के संबंध में हलफनामे में गलत जानकारी दी है.

पटना:

बीजेपी ने सारण से आरजेडी के लोकसभा प्रत्याशी रोहिणी आचार्य के नामांकन पत्र और हलफनामा के संबंध में आपत्ति दर्ज करवाया है. शिकायत राज्य के मुख्य निर्वाचन आयोग व सारण के रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष शिकायत में कहा गया है कि रोहिणी आचार्य ने अपनी आय और चल संपत्ति को लेकर इनकम टैक्स रिटर्न के संबंध में हलफनामा पर गलत बयान दी है.

रोहिणी ने अन्य बातों के अलावे अपने इन्कम को लेकर वर्ष 2022-23 के रिटर्न में 3,16, 360/- रुपये , 2021 -22 में 1,67,840/-, 2020-21 में 4,030/-, वर्ष 2019-20 में 3, 88,090 और वर्ष 2018-19 में 3, 89, 033/- रुपये दिखाया गया है. पत्र में यह भी कहा गया है कि यह बात आम लोगों के सामने है कि रोहिणी आचार्य सिंगापुर में रहती हैं, लेकिन उन्होंने सिंगापुर के इनकम का ब्योरा नहीं दिया है, जबकि विदेश के इनकम का ब्योरा देना भी आवश्यक है.


 शिकायत में कहा गया है कि रोहिणी ने अपने पति के सिंगापुर का इनकम का ब्योरा दिया है. पत्र में यह भी कहा गया है कि रोहिणी आचार्य ने अपने पता में 208, कौटिल्य नगर, एमपी/एम एल ए कॉलोनी, पटना लिखा है, जबकि अचल संपत्ति के कॉलम में उन्होंने सिर्फ पटना के दानापुर में जमीन की चर्चा की है. आगे, कहा गया है कि रोहिणी आचार्य विगत 5 वर्ष से भी ज्यादा समय से सिंगापुर में रह रही है. लेकिन उन्होंने हलफनामा में इस बात की घोषणा नहीं कि है कि वे भारत की निवासी हैं, जबकि इस बात की घोषणा करना भी आवश्यक है. उन्होंने इस बात की भी चर्चा नहीं कि है कि वे अनिवासी भारतीय हो गई हैं. यहां तक कि उन्होंने अपने पासपोर्ट के स्टेटस के संबंध में भी हलफनामा में जानकारी नहीं दी है. इस बात की जानकारी भाजपा न्यायिक मामले व चुनाव आयोग संपर्क विभाग के मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार ने दी है.

ये भी पढ़ें:- 
कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर हत्या मामले में 3 संदिग्ध गिरफ्तार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com