विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2013

बीजेपी ने किया लोकसभा चुनाव में निर्णायक बदलाव का आह्वान

बीजेपी ने किया लोकसभा चुनाव में निर्णायक बदलाव का आह्वान
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने रविवार को संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार पर देश को असुरक्षा और दुख में धकेलने का आरोप लगाते हुए जनता से अगले साल प्रस्तावित लोकसभा चुनाव में निर्णायक फेरबदल करने का आह्वान किया।

बीजेपी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में रविवार को स्वीकृत राजनीतिक प्रस्ताव में यूपीए सरकार पर भ्रष्टाचार में डूबे होने और देश को असुरिक्षत तथा दुखी माहौल देने का आरोप लगाया गया। पार्टी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के विस्तार की आवश्यकता पर भी बदल दिया।

प्रस्ताव में कहा गया है, यूपीए 'असुरक्षित भारत' और 'पीड़ित भारत' की विरासत छोड़ रही है। देश को बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए द्वारा इस स्थिति से उबारने की आवश्यकता है। यह देश के जागने का वक्त है। वक्त आ गया है कि एनडीए को मजबूत बनाया जाए और निर्णायक बदलाव लाए जाएं, चाहे जब भी चुनाव हों।

इसमें कहा गया है कि लोग पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को याद करते हैं, जिसने देश में उम्मीद, उत्साह, विकास, भागीदारी, महंगाई पर नियंत्रण और अच्छा महसूस करने का माहौल दिया। प्रस्ताव में कहा गया है कि एनडीए शासित अधिकतर राज्यों ने रिकॉर्ड 10 प्रतिशत से अधिक विकास दर हासिल की है।

युवाओं को संबोधित करते हुए इसमें कहा गया है कि बीजेपी देश को सभी क्षेत्रों में संपूर्ण विकास के साथ भद्र देशों की श्रेणी में उचित स्थान दिलाएगा। इसमें कहा गया है, विकल्प स्पष्ट हैं- देश को कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए सरकार के कुशासन से मुक्ति दिलाने के लिए बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए ही एकमात्र विकल्प है। राष्ट्रीय परिषद सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील करती है कि वे इस उद्देश्य के लिए स्वयं को समर्पित करें।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीजेपी राष्ट्रीय परिषद, बीजेपी सम्मेलन, भारतीय जनता पार्टी, राजनाथ सिंह, नरेंद्र मोदी, BJP National Council, BJP Conclave, Rajnath Singh, Narendra Modi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com