विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2022

‘भारत जोड़ो यात्रा' से बीजेपी सहमी, ध्यान भटकाने का प्रयास करेगी: कांग्रेस

कांग्रेस (Congress) ने सात सितंबर से आरंभ होने वाली अपनी ‘भारत जोड़ो’ यात्रा को ऐतहासिक करार देते हुए सोमवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) उसके इस कदम से सहम गई है और इसलिए इस यात्रा से ध्यान भटकाने की तरकीब अपनाएगी.

‘भारत जोड़ो यात्रा' से बीजेपी सहमी, ध्यान भटकाने का प्रयास करेगी: कांग्रेस
यह 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों से होकर गुजरेगी.
नई दिल्ली:

कांग्रेस (Congress) ने सात सितंबर से आरंभ होने वाली अपनी ‘भारत जोड़ो' यात्रा को ऐतहासिक करार देते हुए सोमवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) उसके इस कदम से सहम गई है और इसलिए इस यात्रा से ध्यान भटकाने की तरकीब अपनाएगी. पार्टी के महासचिवों, प्रदेश प्रभारियों, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षो और 'भारत जोड़ो ' यात्रा से संबंधित राष्ट्रीय समन्वयकों की बैठक हुई, जिसमें इस यात्रा की तैयारियों के बारे में चर्चा की गई. बैठक के बाद कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों के बारे में चर्चा की. यह यात्रा विशाल और ऐतहासिक होगी.''उन्होंने दावा किया, ‘‘इस यात्रा को लेकर भाजपा सहम गई है. इसलिए वह ध्यान भटकाने के लिए तरह-तरह की तरकीबें अपनाएगी.''

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने बताया, ‘‘सात सितंबर की शाम पांच बजे कन्याकुमारी में विशाल रैली से इस यात्रा की शुरुआत होगी. उनके अनुसार, आठ सितंबर को सुबह हर विधानसभा क्षेत्र और ब्लॉक में पदयात्रा निकाली जाएगी. उन्होंने कहा कि सर्वधर्म प्रार्थना और दूसरे कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा. कांग्रेस इन दिनों 'भारत जोड़ो यात्रा' की तैयारी कर रही है. इस यात्रा के दौरान करीब पांच महीने में दक्षिण में कन्याकुमारी से लेकर उत्तर में कश्मीर तक 3,570 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी. यह 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों से होकर गुजरेगी. साथ ही विभिन्न राज्यों में छोटे स्तर पर 'भारत जोड़ो यात्राएं' निकाली जाएंगी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com