Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भाजपा और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं ने पुणे नगर निगम के परिसर में उस समय जमकर हंगामा किया जब नगर के सांसद और राष्ट्रमंडल खेल घोटाले में आरोपी सुरेश कलमाडी ने निगम के मुख्यालय का दौरा किया।
कलमाडी अभी जमानत पर हैं। भाजपा और मनसे कार्यकर्ताओं ने काले झंडे लहराए और कलमाड़ी को इमारत में प्रवेश करने से रोकने का प्रयास किया। लेकिन उनके समर्थक और पुलिस ने हस्तक्षेप किया और उन्हें दूसरे गेट से अंदर ले जाया गया।
उल्लेखनीय है कि नगर निगम पर कांग्रेस और राकांपा का कब्जा है।
कलमाड़ी के सचिव ने कहा कि सांसद के कार्यक्रमों में आयुक्त महेश पाठक के साथ स्थानीय मुद्दों पर विचार-विमर्श करना और निगम की खेल समिति कार्यालय का उद्घाटन करना शामिल था।
विपक्षी दलों के प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि कलमाड़ी ने पुणे की प्रतिष्ठा पर आंच लगाई है और और उन्हें निगम के मामलों में शामिल होने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं