हरियाणा में एक शख्स को एक महिला को अपने हेलमेट से मारते हुए कैमरे पर कैद किया गया है. पुलिस के अनुसार, यह वाकया तब हुआ जब महिला ने इस शख्स के साथ बाइक पर जाने से इनकार कर दिया. गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. गुरुग्राम के एसीपी मनोज के ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया, "बाइक पर साथ में जाने से इनकार करने पर कमल नाम के व्यक्ति ने अपने पड़ोस में रहने वाली महिला को हेलेमेट से पीटा."
#WATCH | Haryana: CCTV footage of a man named Kamal hitting a woman with his helmet after she refused to ride on his bike. pic.twitter.com/Az3MWRKKWo
— ANI (@ANI) January 6, 2023
घटना के सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि बाइक पर सवार व्यक्ति एक ऑटो रिक्शा के पास रुकता है जिसमें से एक महिला बाहर निकलती है. कुछ देर की बातचीत के बाद यह व्यक्ति, महिला को हेलमेट से मारना शुरू कर देता है. ऑटो रिक्शा ड्राइवर के बीचबचाव की कोशिश के दौरान महिला अपने हैंडबेग से इस व्यक्ति को जवाब देती है. बाद में अन्य लोग भी मौके पर एकत्रित हो जाते हैं और धक्का देकर आरोपी कमल को महिला से दूर कर देते हैं. एसीपी ने बताया कि मामले में भारतीय दंड संहिता (IPC) की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की गई है और जांच की जा रही है. हरियाणा के यमुना नगर में एक महिला के अपहरण के प्रयास से बाल-बाल बचने के कुछ दिनों बाद ही यह घटना सामने आई है.
ये भी पढ़ें-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं