राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बीते दिनों पटना में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान ये दावा किया था कि बिहार में बीते तीस वर्षों से विकास कार्य नहीं हुए हैं. लालू यादव या नीतीश कुमार किसी ने भी विकास के कार्य नहीं किए. प्रशांत के इस बायन पर अब विवाद शुरू हो गया है. पहले सीएम नीतीश ने उनके बयान को गैर-महत्वपूर्ण बताया. वहीं, शनिवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी उनके बायन को 'फालतू' बता दिया.
पीके के बयान का कोई आधार नहीं
तेजस्वी ने पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि प्रशांत किशोर के बयान का कोई मतलब ही नहीं है. उस पर क्या प्रतिक्रिया दी जाए. उनके बयान का कोई आधार नहीं है. वो कहां से आए हैं, कहां जाते हैं, कहां बैठते हैं मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है. Who is he? उनका राज्य की राजनीति में अब तक कोई महत्व रहा ही नहीं है. बेवजह उन्हें अहमियत दी जा रही है."
पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सीएए लागू करने को लेकर दिए गए बयान पर भी तेजस्वी ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के बयान का कोई अर्थ नहीं है. उनकी पार्टी ने संसद में बिल का समर्थन किया था. ऐसे में अब वो क्या बोलते हैं, उससे क्या फर्क पड़ता है.
हमार स्टैंड शुरुआत से ही स्पष्ट रहा
तेजस्वी ने कहा, " सीएए-एनआरसी को लेकर हमार स्टैंड शुरुआत से ही स्पष्ट रहा है. हमने संसद में भी इसका विरोध किया है. मुझे नहीं लगता कि आने वाले समय में ये बिहार में लागू होने वाला है. विपक्ष की सभी पार्टियों के नेता एक जुट होकर इस मुद्दे के खिलाफ सड़क पर उतरे थे. जेडीयू ने तो कानून का संसद में समर्थन किया है. ऐसे में जब समर्थन में मत दिया है तो बयान का क्या मतलब है.
बता दें कि बीते दिनों पश्चिम बंगाल दौरे पर गए अमित शाह ने कहा था कि कोरोना महामारी के खत्म होते ही देश में सीएए लागू किया जाएगा. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि ये पॉलिसी से जुड़ा मसला है. राज्य सरकार फिलहाल कोरोना से लोगों को सुरक्षित करने में लगी हुई है. सरकार की प्राथमिकता फिलहाल वही है.
यह भी पढ़ें -
तजिंदर बग्गा को राहत, HC ने पंजाब सरकार से कहा- 'अगली सुनवाई तक न हो कोई दंडात्मक कार्रवाई'
"UP में एक लाख से अधिक लाउडस्पीकर उतारे गए, दोबारा न लगने पाएं" : CM योगी की चेतावनी
Video: महाराष्ट्र : डोंबिवली में तालाब में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की डूबने से हुई मौत
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं