विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2023

"आपका भाषण सुनने नहीं आए हैं": बक्सर में उग्र किसानों ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के काफिले पर किया पथराव

बक्सर के थर्मल पावर प्लांट के पास प्रदर्शन के दौरान पुलिस और किसानों में भीषण झड़प हुई थी. किसानों का आरोप था कि 85 दिनों से प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही थी. गुरुवार को अश्विनी चौबे बनारपुर मैदान में किसानों को संबोधित करने पहुंचे थे.

"आपका भाषण सुनने नहीं आए हैं": बक्सर में उग्र किसानों ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के काफिले पर किया पथराव
बक्सर में अश्विनी कुमार के काफिले पर हुआ पथराव.
बक्सर:

बिहार के बक्सर में थर्मल पावर प्लांट की अधिग्रहित जमीन के मुआवजे की मांग पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने गुरुवार को केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे को उल्टे पांव लौटा दिया. बक्सर से सांसद अश्विनी चौबे ने बनारपुर मैदान में करीब 10 मिनट तक किसानों को संबोधित किया. इसके बाद किसान आक्रोशित हो गए. कुछ किसानों ने विरोध स्वरूप कहा कि वो मंत्री का भाषण सुनने नहीं आए हैं. जब अत्याचार हो रहा था तो कहां थे? आलम यह हो गया कि सांसद चौबे को सुरक्षाकर्मियों ने भीड़ से बचाने के लिए निकालने में ही भलाई समझी. जब काफिला जाने लगा तो किसी युवक ने गाड़ी पर पत्थर फेंक दिया. हालांकि, इससे किसी को चोट नहीं आई.

बनारपुर मैदान में हंगामे के बीच किसानों ने केंद्रीय मंत्री को जमकर खरीखोटी सुनाई. किसानों ने कहा, 'प्रशासन अत्याचार कर रहा था, तब आप कहां थे?' किसान अपने सांसद के खिलाफ हूंटिंग करने लगे. जिसके बाद अश्विनी चौबे को मजबूरन मंच से उतरना पड़ा. देखते ही देखते माहौल बिगड़ने लगा.

दरअसल, बुधवार को हुए थर्मल पावर प्लांट के पास प्रदर्शन के दौरान पुलिस और किसानों में भीषण झड़प हुई थी. किसानों का आरोप था कि 85 दिनों से प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही थी. प्रदर्शन बंद कराने के लिए जब मंगलवार की रात पुलिस ने कुछ किसानों के घर में घुसकर बेरहमी से महिलाओं को भी पीटा. इसी के बाद बुधवार को किसानों ने पावर प्लांट और आसपास के इलाकों में जमकर हंगामा किया.

आगजनी और तोड़फोड़ भी हुई
इस दौरान आक्रोशित किसानों ने आगजनी और तोड़फोड़ भी की. भीड़ को बेकाबू होते देख पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी. सत्तापक्ष ने इसे बीजेपी की ओर से प्रायोजित बता दिया, जिसके बाद गुरुवार को अश्विनी चौबे अपने संसदीय क्षेत्र में हो रहे आंदोलन के बीच अपनी बात रखने पहुंचे थे. 

ये भी पढ़ें:-

"पुलिस कार्रवाई गुण्डागर्दी थी..": बक्सर में हिंसा, लाठीचार्ज पर NDTV से बोले स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे

केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता अश्विनी चौबे के बिगड़े बोल, नीतीश कुमार पर बोला हमला

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
यूपी-बिहार में बारिश का कहर, कई नदियां उफान पर, जानिए आज किन राज्‍यों में हो सकती है भारी बारिश
"आपका भाषण सुनने नहीं आए हैं": बक्सर में उग्र किसानों ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के काफिले पर किया पथराव
पता चला गर्भ में बेटी है.. तो घर में ही करवा दिया अबॉर्शन, पुणे में 24 साल की महिला की मौत
Next Article
पता चला गर्भ में बेटी है.. तो घर में ही करवा दिया अबॉर्शन, पुणे में 24 साल की महिला की मौत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com