बिहार के पूर्वी चंपारण जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक 22 साल का युवक चाबी का छल्ला, एक चाकू और नेल कटर समेत कई धातु निगल गया. इन चीजों को निगलने के बाद युवक के पेट में तेज दर्ज होने लगा. जिसके बाद उसे तुरंत अस्पातल ले जाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने रविवार को ऑपरेशन करके इन धातुओं को पेट से निकाला. युवक की सर्जरी करने वाले डॉक्टरों की टीम के प्रमुख डॉ. अमित कुमार ने पत्रकारों से कहा, “मानसिक उपचार करा रहे युवक को कुछ दिन पहले उसके परिवार के सदस्य पेट में तेज दर्द की शिकायत के साथ अस्पताल लेकर आए थे... इसके बाद हमें उसकी एक्स-रे रिपोर्ट में उसके पेट में धातु जैसी वस्तुएं दिखीं जिसके बाद ऑपरेशन करने का फैसला किया गया. शुरुआत में हमने सर्जरी के बाद चाबी का छल्ला निकाला."
"पेट से निकला चार इंच का चाकू"
उन्होंने कहा कि इसके तुरंत बाद एक और सर्जरी करने का फैसला किया गया क्योंकि “हमें एक और एक्स-रे रिपोर्ट में उसके पेट में धातु जैसी और वस्तुएं दिखीं. हमने उसके पेट से दो अलग-अलग चाबियां, एक चाकू (जो चार इंच का था) और दो नेल-कटर निकाले.” चिकित्सक ने कहा, “यह हमारे लिए वाकई चौंकाने वाला था. जब हमने युवक से पूछा, तो उसने बताया कि उसने हाल ही में धातु की वस्तुएं निगलना शुरू कर दिया था. अब युवक ठीक है और उसकी हालत दिन-ब-दिन सुधर रही है.”
डॉक्टर ने कहा कि युवक को मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हैं, जिसके लिए वह दवाएं ले रहा है. उन्होंने कहा कि उसकी सर्जरी जोखिम भरी थी. आमतौर पर बच्चों में ऐसे मामले सामने आते हैं. मरीज को जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.
( रिपोर्टर- शबनम खान) ये भी पढ़ें- शेख, फारूक, उमर : नेहरू से वो यारी पुरानी, कश्मीर में अब्दुल्ला कुनबे की पढ़िए पूरी कहानी
Video : Jharkhand Assembly Elections: झारखंड में BJP के लिए Tension तो नहीं बनेंगे उसके साथी?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं