विज्ञापन
This Article is From May 07, 2022

बिहार : कोसी और मिथिला 88 साल बाद एक बार फिर रेल मार्ग से जुड़ा

बिहार में 88 साल पूर्व 1934 में आए प्रलयंकारी भूकंप में रेलखंड सहित सभी पुल-पुलिया ध्वस्त हो गए थे, लंबे इंतजार के बाद फिर से रेल मार्ग चालू हो सका

बिहार : कोसी और मिथिला 88 साल बाद एक बार फिर रेल मार्ग से जुड़ा
बिहार में सहरसा से झंझारपुर के बीच 88 साल बाद डेमू ट्रेन चली.
पटना:

बिहार में 88 साल बाद कोसी और मिथिला एक बार फिर रेल के माध्यम से जुड़ गए. सहरसा से झंझारपुर के बीच डेमू ट्रेन से इसकी शुरुआत हुई. दिल्ली से रेलमंत्री ने बटन दबाकर इस परियोजना का उद्घाटन किया. हालांकि, रेलमंत्री द्वारा उद्घाटन को लेकर शनिवार को रुटीन ट्रेन झंझारपुर से सहरसा के बीच ही चलाई गई. 

रविवार से लहेरियासराय से दरभंगा वाया झंझारपुर, सकरी, आसनपुर, सरायगढ़, सुपौल होकर तीन सवारी डेमू पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू होगा. इस  रेलखंड पर प्रतिदिन तीन जोड़ी पैसेंजर ट्रेन चलाई जाएंगी. ट्रेन परिचालन से सहरसा से दरभंगा के बीच की दूरी तो कम हुई ही साथ ही लोगों को कम पैसे में सीधी और सुलभ यात्रा का बेहतर माध्यम मिला. 

88 साल पूर्व 1934 में बिहार में आए प्रलयंकारी भूकंप में रेलखंड सहित सभी पुल-पुलिया ध्वस्त हो गए थे. लंबे इंतजार के बाद फिर से रेलगाड़ी के चलने से यात्रियों में खुशी है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com