Bihar: मोतिहारी के मजुराहा ग्रीड में विस्फोट के बाद लगी आग, मची अफरातफरी

बिहार के मोतिहारी जिले के मजुराहा ग्रीड में सोमवार को विस्फोट की घटना हुई. विस्फोट का एक वीडियो सामने आया है जिसमें आग निकलती हुई दिख रही है.

Bihar: मोतिहारी के मजुराहा ग्रीड में विस्फोट के बाद लगी आग, मची अफरातफरी

पटना:

बिहार के मोतिहारी जिले के मजुराहा ग्रीड में सोमवार को विस्फोट की घटना हुई. विस्फोट का एक वीडियो सामने आया है जिसमें आग की तेज लपटे निकलती हुई दिख रही है. घटना के बाद क्षेत्र में कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल देखा गया. हालांकि विस्फोट और आग से किसी के हताहत होने की सूचना नही है. आग क्यों लगी और विस्फोट का क्या कारण है इसे लेकर आधिकारिक स्तर पर अब तक कोई सूचना नहीं मिली है. विभाग की तरफ से घटना की जांच की जा रही है.

बताते चलें कि हाल ही में बिहार  में भेलवा रेलवे स्टेशन के पास एक डीएमयू ट्रेन के इंजन में आग लग गई थी. यह ट्रेन रक्सौल से नरकटियागंज जा रही थी. यह घटना सुबह 5.25 बजे हुई थी. हालांकि ट्रेन में सफर कर रहे सभी यात्रियों को  सुरक्षित बचा लिया गया था. आग इंजन के अलावा ट्रेन के शेष हिस्से में नहीं फैली थी. 

ये भी पढ़ें :-

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने के लिए देश भर से सैफई पहुंच रहे लोग भूचाल