बिहार के मोतिहारी जिले के मजुराहा ग्रीड में सोमवार को विस्फोट की घटना हुई. विस्फोट का एक वीडियो सामने आया है जिसमें आग की तेज लपटे निकलती हुई दिख रही है. घटना के बाद क्षेत्र में कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल देखा गया. हालांकि विस्फोट और आग से किसी के हताहत होने की सूचना नही है. आग क्यों लगी और विस्फोट का क्या कारण है इसे लेकर आधिकारिक स्तर पर अब तक कोई सूचना नहीं मिली है. विभाग की तरफ से घटना की जांच की जा रही है.
मोतिहारी के मजुराहा ग्रीड में विस्फोट के बाद लगी आग, मची अफरातफरी#Bihar pic.twitter.com/rvbsCHUS6w
— NDTV India (@ndtvindia) October 11, 2022
बताते चलें कि हाल ही में बिहार में भेलवा रेलवे स्टेशन के पास एक डीएमयू ट्रेन के इंजन में आग लग गई थी. यह ट्रेन रक्सौल से नरकटियागंज जा रही थी. यह घटना सुबह 5.25 बजे हुई थी. हालांकि ट्रेन में सफर कर रहे सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया था. आग इंजन के अलावा ट्रेन के शेष हिस्से में नहीं फैली थी.
ये भी पढ़ें :-
- EC ने शिवसेना के ठाकरे और शिंदे गुट को दिया नया नाम, अब ये होगा उद्धव की पार्टी का चुनाव चिन्ह
- जब मुलायम सिंह यादव के बयान से चौंक गया था विपक्ष, पीएम मोदी ने सुनाया दिलचस्प वाकया
- नफरत फैलाने वाले भाषणों से खराब हो रहा माहौल, बंद करने की जरूरत: हेट स्पीच पर सुप्रीम कोर्ट
मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने के लिए देश भर से सैफई पहुंच रहे लोग भूचाल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं