विज्ञापन
43 minutes ago

Bihar Election Exit Polls 2025 Live Updates: बिहार में दूसरे और अंतिम चरण की वोटिंग समाप्त होने के बाद Exit Poll सामने आने लगा है. इलेक्शन रिसर्च की अलग-अलग एजेंसियां एग्जिट पोल में यह बता रही है कि राज्य में किसकी सरकार बनेगी. अभी तक सामने आई ज्यादातर सर्वे एजेंसियों ने एनडीए को स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार में आने की बात कही है. ज्यादातर सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल में NDA को बहुमत बताया गया है. जिसके आधार पर यह कहा जा रहा है कि बिहार में फिर से नीतीशे कुमार है. तेजस्वी ने पूरी ताकत से चुनाव लड़ा, लेकिन एग्जिट पोल में वो पिछड़ते नजर आ रहे हैं. दूसरी ओर सोशल मीडिया पर धूम मचाने वाली प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज एग्जिट पोल में 0-5 सीटें लाती नजर आ रही है. 

ये भी पढ़ें- बिहार चुनाव को लेकर नौ एग्जिट पोल के क्या नतीजे, NDTV पोल ऑफ पोल्स में देखें

ये भी पढ़ें-कमाई, दवाई वाला तेजस्वी का दांव चल गया? बिहार एग्जिट पोल से RJD के लिए क्या निकला, जानें

ये भी पढ़ें-सीमांचल में बिहार के इतिहास की बंपर वोटिंग, सारे रिकॉर्ड ध्वस्त, किसको मिलेगा जनता का आशीर्वाद?

ये भी पढ़ें-कमाई, दवाई वाला तेजस्वी का दांव चल गया? बिहार एग्जिट पोल से RJD के लिए क्या निकला, जानें

ये भी पढ़ें-Bihar Exit Polls: बिहार में फिर से नीतीश सरकार, महागठबंधन पिछड़ा, जानें किस सर्वे में कौन आगे

EXIT POLLNDAमहागठबंधनजनसुराज पार्टीअन्य
चाणक्य स्ट्रैटजीज130-138100-1080-03-5
दैनिक भास्कर145-16073-910-35-7
DV रिसर्च137-15283-982-41-8
JVC135-15088-1030-13-6
Matrize147-16770-900-22-8
P-मार्क142-16280-981-40-3
पीपल इनसाइट्स133-14887-1020-23-6
पीपल पल्स133-15975-1010-52-8
पोल ऑफ पोल्स1479015

देखें बिहार का एग्जिट पोल

उल्लेखनीय हो कि बिहार में विधानसभा की कुल 243 सीटें हैं. यहां बहुमत का आंकड़ा 122 है. राज्य में इस समय NDA की सरकार है. दूसरी ओर विपक्ष में RJD, कांग्रेस, लेफ्ट और VIP का महागठबंधन है. दोनों गठबंधनों ने चुनाव प्रचार में अपनी-अपनी जीत का दावा किया है. अब देखना है कि एग्जिट पोल में सर्वे एजेंसियां क्या कहती है?

दूसरे चरण में शाम 5 बजे तक 67.14 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है. इस बीच JDU ने बड़ा दावा करते हुए X पर लिखा- "बिहार ने NDA को ऐतिहासिक जनादेश दिया है. अब बहुत लोग EVM पर ठीकड़ा फोडे़ंगे. हारने के नए-नए बहाने गढ़ेंगे." 

Bihar Exit Poll Results Live Updates:

वोट शेयर के मामले में तेजस्वी ने मारी बाजी

वोट शेयर के मामले में तेजस्वी निकले आगे.

एग्जिट पोल्स में इन दलों के लिए सत्ता दूर की कौड़ी

बिहार एग्जिट पोल्स के नतीजे अगर सही साबित होते हैं तो एक बार फिर राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस, वाम दल और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के महागठबंधन के लिए सत्ता दूर की कौड़ी साबित होगी.

Exit Polls: बिहार में वोट शेयर के मामले में कौन सी पार्टी नंबर-1?

बिहार में वोट शेयर के मामले में तेजस्वी यादव की पार्टी आरजेडी बाजी मारती नजर आ रही है.

किन एग्जिट पोल्स में बन रही NDA की सरकार?

  • चाणक्य- NDA को 130-138 सीटें 
  • पोल डायरी- NDA को 108-209 सीटें
  • प्रजा पोल एनालिटिक्स-  NDA को 186 सीटें
  • टीआईएफ रिसर्च- NDA को 145-163 सीटें
  • पी-मार्क- NDA को 142-162 सीटें

मैटराइज एग्जिट पोल: बिहार के सीमांचल में कौन मारेगा बाजी?

आईएएनएस-मैटराइज के एग्जिट पोल के अनुसार, सीमांचल में एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर रहने की उम्मीद है. 24 सीटों में से एनडीए को 10-12 सीटें, महागठबंधन को 8-10 सीटें और अन्य को 2-3 सीटें मिलने के आसार हैं. हालांकि, वोट शेयरिंग में महागठबंधन आगे नजर आ रहा है. महागठबंधन को 49.9 फीसदी, एनडीए को 39.1 फीसदी और अन्य को 16 फीसदी वोट मिलने की संभावना है.

मैटराइज एग्जिट पोल: बिहार के मिथिलांचल में किसका जादू?

आईएएनएस-मैटराइज के एग्जिट पोल के मुताबिक, मिथिलांचल में भी पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार का जादू चला. 71 सीटों में एनडीए को 50-55, महागठबंधन को 18-23 और अन्य को 0-1 सीट मिल सकती हैं. साथ ही यहां एनडीए की वोटिंग प्रतिशत 47.7 रहने की उम्मीद है. महागठबंधन को 36.5 फीसदी और अन्य को 15.8 फीसदी वोट मिलने के आसार हैं.

मैटराइज एग्जिट पोल: बिहार के मगध में कौन आगे?

आईएएनएस-मैटराइज के एग्जिट पोल के अनुसार, मगध रीजन में एनडीए के आगे रहने की उम्मीद है. यहां की 51 सीटों में से एनडीए के पाले में 30-35 सीटें आने के आसार हैं, जबकि महागठबंधन 17-22 और अन्य 0-1 सीट पर सिमट सकते हैं. अगर वोट शेयरिंग की बात करें तो इसमें भी एनडीए आगे है. मगध में एनडीए को 48.8 फीसदी, महागठबंधन को 36.2 फीसदी और अन्य को 15 फीसदी मत मिलने की उम्मीद है.

मैटराइज एग्जिट पोल: बिहार के भोजपुर में कौन मार रहा बाजी?

आईएएनएस-मैटराइज के एग्जिट पोल के मुताबिक, अगर भोजपुर रीजन की बात करें तो 67 सीटों में से एनडीए के खाते में 37-42 सीटें, महागठबंधन के खाते में 20-25 और अन्य के खाते में 0-2 सीट आने की संभावना है. वोट शेयरिंग में एनडीए को 48.4 फीसदी, महागठबंधन को 36.1 फीसदी और अन्य को 15.5 फीसदी मत मिलने के आसार हैं.

मैटराइज एग्जिट पोल: बिहार के अंगिका में चलेगा किसका जादू?

आईएएनएस-मैटराइज के एग्जिट पोल में अंगिका में कुल विधानसभा की सीटें 30 हैं, जिनमें एनडीए को 20-23 सीटें, महागठबंधन को 7-10 सीटें और अन्य को 0-1 सीट मिलने का अनुमान है. इस रीजन में एनडीए को 47.9 प्रतिशत, महागठबंधन को 37.1 प्रतिशत और अन्य को 15 प्रतिशत वोट मिलने के आसार हैं.

बिहार में क्या बड़े भाई होंगे नीतीश कुमार?

एग्जिट पोल में सबसे बड़ी बात यह है कि नीतीश कुमार बीजेपी से आगे निकल सकते हैं. यानी उनका कद बीजेपी से बड़ा हो जाएगा.वह बड़े भाई की भूमिका में होंगे. मैट्रिज के एग्जिट पोल के मुताबिक जेडीयू को अधिकतम 67-75 तो, बीजेपी को 65-73 सीटें मिल सकती हैं. अगर ऐसा है तो नीतीश के पक्ष में जमकर लहर चली है. 

एग्जिट पोल में प्रशांत किशोर को क्या मिला?

 प्रशांत किशोर को बिहार में एक्स फैक्टर कहा जा रहा था,लेकिन एग्जिट पोल की भविष्यवाणी बता रही है कि यह बस शोर था, नतीजे वैसे नहीं आएंगे. उनकी जन सुराज पार्टी को सिर्फ 0-2 सीटें मिलने का ही अनुमान जाहिर किया गया गया है. सिर्फ पीपुल्स पल्स ने 5 सीटें तक मिलने का अनुमान जताया है. जबकि चाणक्य के हिसाब से तो जनसुराज का सूपड़ा साफ ही है. 

बिहार एग्जिट पोल में चिराग पासवान से किसे नुकसान?

एक्जिट पोल में चिराग को 6-7 सीटें मिलने का अनुमान जाहिर किया गया है. पिछली बार चिराग ने अलग चुनाव लड़ा था. उससे नीतीश की पार्टी जेडीयू को नुकसान हुआ था, लेकिन आरजेडी को फायदा हुआ था. असर यह हुआ था कि आरजेडी और बीजेपी टक्कर में आ गई थीं. इस बार चिराग के एनडीए में आने से इसका सीधा फायदा जेडीयू को होता दिख रहा है. 

बिहार एग्जिट पोल में चिराग पासवान से किसे नुकसान?

एक्जिट पोल में चिराग को 6-7 सीटें मिलने का अनुमान जाहिर किया गया है. पिछली बार चिराग ने अलग चुनाव लड़ा था. उससे नीतीश की पार्टी जेडीयू को नुकसान हुआ था, लेकिन आरजेडी को फायदा हुआ था. असर यह हुआ था कि आरजेडी और बीजेपी टक्कर में आ गई थीं. इस बार चिराग के एनडीए में आने से इसका सीधा फायदा जेडीयू को होता दिख रहा है. 

पांच एग्ज़िट पोल के आंकड़े दे रहे क्या संकेत?

  • बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार की सरकार बनने जा रही है
  • एनडीए के लिए भारी जीत
  •  महागठबंधन के लिए निराशाजनक नतीजे
  • मतदाताओं ने विकास, स्थिरता और अनुभव पर भरोसा जताया है

बिहार के एग्जिट पोल का मतलब समझिए

  • NDA की सरकार बनना तय
  • सभी एग्ज़िट पोल में BJP–JD(U) गठबंधन को बहुमत से आगे 
  • नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए को लगभग दो-तिहाई बहुमत 
  • तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन को बड़ा झटका 
  • जन सुराज और अन्य दलों का असर सीमित रहेगा

बिहार चुनाव के EXIT POLL में BJP के लिए क्या है टेंशन?

बिहार चुनाव के एग्जिट पोल के रुझानों में एनडीए के सहयोगी दलों की अनुमानित सीटों की बात करें तो इस इसमें बीजेपी नुकसान में है, जबकि जेडीयू को सीटों में फायदा मिलता दिख रहा है. 2020 में बीजेपी ने 74 सीटें और जेडीयू की 43 सीटें जीती थीं.  पीपुल्स पल्स के एग्जिट पोल के रुझानों में बीजेपी को 63-70 सीट, जबकि 55-62 सीटें मिलती दिख रही हैं. 

P-Marq के एग्जिट पोल में किस दल को कितनी सीटें?

P-Marq के एग्जिट पोल में NDA, महागठबंधन, जनसुराज और अन्य को कितनी सीटें मिलने का अनुमान है, यहां देखें. 

बिहार चुनाव पर महा EXIT POLL की महाकवरेज NDTV पर देखें

बिहार चुनाव पर एग्जिट पोल की महाकवरेज.

बिहार एग्जिट पोल में RJD के लिए क्या निकला, जानें

पीपल्स पल्स के एग्जिट पोल- महागठबंधन के खाते में 75 से 101 के बीच सीटें आ सकती हैं.

मैट्रिज के एग्जिट पोल- विपक्षी महागठबंधन को 70 से 90 के बीच सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.

P-Marq के एग्जिट पोल- महागठबंधन के खाते में 80 से 98 सीटें आने के आसार बताए गए हैं.

बिहार के इन एग्जिट पोल्स में बन रही किसकी सरकार?

बिहार मे 242 सीटों पर विधानसभा चुनाव में NDTV पोल ऑफ पोल्स के नतीजे आ चुके हैं. Matrize और पीपुल्स पल्स के रुझानों में बिहार में एनडीए की सरकार बनती दिख रही है. 

Exit Poll Bihar Election 2025 Live: वोट प्रतिशत में किसने मारी बाजी?

वोट प्रतिशत की बात करें तो पीपल्स पल्स एग्जिट पोल का अनुमान है कि एनडीए को 46.2 फीसदी, महागठबंधन को 37.9 फीसदी, जन सुराज को 9.7 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं. आरजेडी को सबसे ज्यादा 23.3 फीसदी, बीजेपी को 21.4 प्रतिशत और जेडीयू को 17.6 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान लगाया गया है.

Exit Poll Bihar Election 2025 Live: पीपल्स पल्स के एग्जिट पोल में सबसे बड़ी पार्टी कौन?

पार्टी वाइज सीटों की बात करें तो पीपल्स पल्स के एग्जिट पोल में बीजेपी को सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरने का अनुमान जताया गया है और 63 से 70 सीटों के बीच मिलने की संभावना जताई गई है. तेजस्वी यादव की पार्टी आरजेडी को 62 से 69 सीटों के बीच मिलने की संभावना जताई गई है. एनडीए की सहयोगी नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के खाते में 55 से 62 सीटों के बीच आने का अनुमान लगाया गया है. 

Bihar Exit Poll 2025: Chanakya Strategies का एग्जिट पोल

Chanakya Strategies के एग्जिट पोल में एनडीए को 130-138 सीटें मिलने की बात कही गई है. जबकि महागठबंधन को 100 से 108 सीटें मिलने की बात कही गई है. जनसुराज को शुन्य तो अन्य को 3-5 सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई है. 

Bihar Exit Poll 2025: दैनिक भास्कर के सर्वे में अब जनसुराज को भी सीटें

दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल में पहले जनसुराज को 0 सीटें बताई गई थी. लेकिन अब जनसुराज को 0-3 सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई है.

Bihar Exit Poll 2025: JVC का एग्जिट पोल

JVC का एग्जिट पोल सामने आ गया है. JVC ने एनडीए को 135-150 सीटें मिलने की उम्मीद जताई है. महागठबंधन को 88-103 सीटें मिल सकती है. जन सुराज को 1 और अन्य को 3-6 सीटें मिल सकती है.

Bihar Exit Poll 2025: पोल ऑफ पोल्स में जदयू को 62 सीटें मिल सकती है

एग्जिट पोल के कंपाइल डाटा में सामने आया कि पोल ऑफ पोल्स में JDU को 62 सीटें मिल सकती है.

Bihar Exit Poll 2025: People's Insight का एग्जिट पोल

People's Insight के एग्जिट पोल में एनडीए को 133-148 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. जबकि महागठबंधन को 87-102 सीटें मिल सकती है. जन सुराज को दो सीटें मिलने की बात कही गई है. जबकि अन्य के पास 3-6 सीटें जा सकती है.

Exit Poll Bihar Election 2025 Live: जानिए कौन एजेंसी किस गठबंधन को दे रही कितनी सीटें

बिहार का एग्जिट पोल सामने आ गया है. देखें कौन सी सर्वे एजेंसी किस गठबंधन को कितनी सीटें दे रही है.  

Bihar Exit Poll Live: दैनिक भास्कर का एग्जिट पोल आया सामने

दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल में भी एनडीए को बंपर बहुमत से आने का अनुमान जताया गया है. दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल में एनडीए को 145-160 सीटें मिलने की बात कही गई है. जबकि महागठबंधन को 73-91 सीटें मिल सकती है. खास बात यह है कि दैनिक भास्कर ने जन सुराज को शून्य सीटें मिलने की उम्मीद जताई है.  

Bihar Exit Poll Live: एग्जिट पोल में जदयू बीजेपी से बड़ी पार्टी

एग्जिट पोल में जदयू बीजेपी से बड़ी पार्टी बन सकती है. पिछली बार जदयू ने 43 सीटीं जीती थी. इस बार जदयू और बीजेपी ने 101-101 सीटें पर लड़ रही है.  Matrize के सर्वे में जदयू को 67-75 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. भाजपा को भी लगभग इतनी ही सीटें मिलने की बात कही गई है. 

Bihar Exit Poll Live:सर्वे एजेंसी Matrize के एग्जिट पोल का रुझान

बिहार चुनावः सर्वे एजेंसी Matrize के एग्जिट पोल का रुझान

एनडीए को 48 फीसदी वोट मिल सकता है. इस प्रतिशत के साथ एनडीए को 147-167 सीटें मिल सकती है.
महागठबंधन को 37 फीसदी वोट मिल सकता है. इसके अनुसार MGB को 70-90 सीटें मिल सकती है. जनसुराज को 5 फीसदी वोट मिल सकता है. प्रशांत किशोर की पार्टी को 0-2 सीट मिल सकती है.
एआईएमआईएम को 1 फीसदी मत मिल सकता है. ओवैसी की पार्टी को 2-3 सीटें मिल सकती है.
अन्य को 9 फीसदी मत मिल सकता है. इसके साथ अन्य की सीटें 0-5 हो सकती है. 

बिहार चुनाव: Peoples Pulse के EXIT POLL में NDA को बहुमत मिलने का अनुमान

बिहार चुनाव: Peoples Pulse के EXIT POLL में NDA को बहुमत मिलने का अनुमान 

Bihar Exit Poll Live: बिहार में NDA को बंपर बहुमत का अनुमान

दो सर्वे एजेसिंया के एग्जिट पोल सामने आ चुका है. दोनों ने एनडीए की सरकार बनने का दावा किया है. 

बिहार विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल आने लगे है. सर्वे एजेंसी पीपुल्स प्लस ने एनडीए को बहुमत से पार जाने का दावा किया है. पीपुल्स प्लस ने एनडीए को 133-159 सीटें तो महागठबंधन को 75-101 सीटें मिलने का दावा किया है. पीपुल्स प्लस का दावा है कि जन सुराज को 0-5 सीटें मिल सकती है. अन्य को 2-8 सीटें मिल सकती है.   

Bihar Exit Poll Live: मतदान समाप्त, EVM को स्ट्रांग रूम में रखा जा रहा है

बिहार में मतदान समाप्त हो चुका है. कई बूथों से ईवीएम को सील किया जा रहा है. EVM को अब स्ट्रांग रूम में रखा जा रहा है. 

Bihar Elections 2025 Exit Poll: बिहार में एनडीए की सरकार आ रही हैः मनीष यादव

जदयू नेता मनीष यादव ने कहा कि बिहार में हुई बंपर वोटिंग का सीधा फायदा एनडीए को मिल रहा है. महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर मतदान में भाग लिया है. महिलाओं की बंपर वोटिंग का सीधा मतलब है कि एनडीए की सरकार लौट रही है.

Bihar Elections 2025 Exit Poll: वरिष्ठ पत्रकार बोले-जदयू की सीटें ज्यादा बढ़ सकती है

बिहार चुनाव 2025: 'JDU की सीटें ज्यादा बढ़ सकती हैं'- विजय त्रिवेदी, वरिष्ठ पत्रकार


Bihar Elections 2025 Exit Poll: सभी दलों ने नेता अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं

बिहार के एग्जिट पोल पर एनडीटीवी पर बीजेपी के नेता जीवीएल नरसिम्हा राव, RJD से प्रियंका भारती सहित अन्य पार्टियों के नेता अपने-अपने दलों की जीत का दावा करते दिखे. 

Bihar Elections 2025 Exit Poll: बिहार में मतदान का समय समाप्त, अब बस कुछ देर में एग्जिट पोल

बिहार में विधानसभा चुनाव के मतदान का समय समाप्त हो गया था. दूसरे चरण के लिए आज हो रही वोटिंग में शाम 6 बजे तक समय निर्धारित था, जो समाप्त हो चुका है. हालांकि जो वोटर बूथ पर लाइन में लगे है, नियमानुसार वो वोटिंग कर सकेंगे. अब बस कुछ देर में एग्जिट पोल सामने आएगा. 

Bihar Elections 2025 Exit Poll: बिहार के सीतामढ़ी जिले की किस सीट पर कितना मतदान

बिहार में दूसरे चरण की मतदान में सीतामढ़ी जिले में भी वोटिंग हो रही है. सीतामढ़ी में विधानसभा की 8 सीटें है. शाम 5 बजे तक सीतामढ़ी की किस विधानसभा सीट पर कितनी वोटिंग हुई है, देखें आंकड़े-

 

Bihar Exit Poll 2025: मीसा भरती बोलीं- बिहार में इस बार बदलाव होगा

बिहार में चल रही दूसरे चरण की वोटिंग के बीच RJD सांसद मीसा भारती ने बिहार चुनाव पर कहा, "इस बार बदलाव होगा क्योंकि महिलाएं चिंतित हैं, उन्हें अपने बच्चों के भविष्य की चिंता है. 20 साल से यहां रोजगार के अवसर नहीं थे, कोई कारखाने नहीं लगे. इसलिए महिलाएं बड़ी संख्या में वोट देने आ रही हैं. जब भी मतदान प्रतिशत अधिक होता है, बदलाव होता है..."



Bihar Elections 2025 Exit Poll: JDU ने लिखा- NDA का ऐतिहासिक जनादेश, हारने के नए बहाने गढ़ेंगे लोग

बिहार में हो रही बंपर वोटिंग के बीच जनता दल यूनाइटेड में सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में लिखा- बिहार ने NDA को दे दिया ऐतिहासिक जनादेश. अब बहुत लोग EVM पर ठीकरा फोड़ेंगे... हारने के नए-नए बहाने गढ़ेंगे.



Bihar Elections 2025 Exit Poll: किशनगंज में 76.26 तो कटिहार में 75 प्रतिशत मतदान

किशनगंज जिले में सबसे अधिक मतदान हुआ है. किशनगंज में शाम 5 बजे तक मतदान का आंकड़ा 76.26 प्रतिशत मतदान हो चुका है. कटिहार में 75 प्रतिशत तो पूर्णिया में 73 प्रतिशत मतदान शाम 5 बजे तक हो चुका है. 

Bihar Exit Poll 2025: दूसरे चरण में किस जिले में कितना मतदान

दूसरे चरण में शाम 5 बजे तक किस जिले में कितना मतदान हुआ है, देखें-

Bihar Elections 2025 Exit Poll: बिहार में रिकॉर्डतोड़ वोटिंग, जानें किस जिले में कितना मतदान

बिहार में दूसरे चरण में रिकॉर्डतोड़ वोटिंग जारी है. शाम 5 बजे तक का जो आंकड़ा सामने आया है, उसमें बिहार में मतदान के सारे पुराने रिकॉर्ड टूट गए. शाम 5 बजे तक बिहार में दूसरे चरण की 122 सीटों पर 67.14 प्रतिशत मतदान हुआ है. देखें किस जिले में कितना मतदान हुआ है.

Bihar Exit Poll Results Live: शाम 5 बजे तक 67.14 प्रतिशत वोटिंग

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग का शाम 5 बजे तक आंकड़ा सामने आ गया है. शाम 5 बजे तक बिहार में 67.14 प्रतिशत मतदान हो चुका है. यह बिहार के इतिहास का अब तक सबसे अधिक मतदान है. 

 

Bihar Exit Poll Live: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी बोले- NDA को जिता रही जनता

बिहार में दूसरे चरण की वोटिंग के बीच राज्य के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "... बिहार की जनता NDA को पूर्ण बहुमत के साथ जिताने का काम कर रही है."


Bihar Exit Poll Live: बंपर वोटिंग से तेजस्वी गदगद, बोले- एक सही सरकार के लिए वोट डालिए

पहले चरण के बाद दूसरे चरण में भी हो रही बंपर वोटिंग के बीच राजद नेता तेजस्वी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा कि मन गदगद है, मेरे बिहार ने कमाल कर दिखाया है. हर जगह से बंपर वोटिंग की खबर आ रही है. बुजुर्ग, महिलाएं, युवा, व्यापारी, किसान, हर जाति, हर वर्ग बढ़-चढ़कर लोकतंत्र के इस महोत्सव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहा है. ये क्रम रुके नहीं, ये कदम थमे नहीं. मैं करबद्ध होकर सभी बिहारवासियों से अपील करता हूं कि मतदान स्थल पर जाकर जरूर अपने मत का प्रयोग करें, आपकी उंगली की नीली स्याही आपके भविष्य को स्वर्णिम बनाने का कार्य करेगी. आपका दबाया हुआ एक बटन अगले पांच वर्षों के लिए आपकी शक्ति, सुरक्षा, समृद्धि, शांति और भविष्य को तय करेगा, इसलिए निकलिए घर से, वोट डालिए अपने बिहार के लिए, एक सही सरकार के लिए. जय हिंद, जय बिहार.

Bihar Elections 2025 Exit Poll: दूसरे चरण में बंपर वोटिंग, एक्सपर्ट, नेता क्या कह रहे

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में अभी तक बंपर वोटिंग हुई है. शाम 5 बजे के आंकड़ा कुछ देर में आने वाला है. शाम 3 बजे तक 60.4 प्रतिशत की वोटिंग हो चुकी है. बिहार में किसकी सरकार बन रही है, बंपर वोटिंग का क्या संकेत है, इस पर एक्सपर्ट और नेता क्या कह रहे हैं, इसकी पल-पल की जानकारी आपको एनडीटीवी पर मिल रही है.

 

Bihar Exit Poll Results Live: 2020 में अंग क्षेत्र में NDA रही थी आगे

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में एनडीए कई क्षेत्रों में आगे थी. अंग की भागलपुर, मुंगेर, बांका जैसी जिलों में एनडीए को आगे थी. अंग क्षेत्र की 27 सीटों में से 18 सीटों पर एनडीए को जीत मिली थी, जबकि 8 सीटों पर महागठबंधन जबकि एक सीट अन्य को मिली थी. 

Bihar Exit Poll Results Live: 2020 के एग्जिट पोल में गलत साबित हुई थी कई एजेंसियां

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में एग्जिट पोल अलग-अलग रुख वाले रहे. नीतीश कुमार पलटी मारकर एनडीए के पाले में आ चुके थे. एनडीए में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली जदयू के साथ बीजेपी, मुकेश सहनी की वीआईपी और जीतन राम मांझी की शामिल थी.
महागठबंधन में राजद, कांग्रेस और लेफ्ट शामिल थे. कई सर्वे में एग्जिट पोल में महागठबंधन को बहुमत मिलने का दावा किया गया था. जबकि NDA को पीछे दिखाया गया था. लेकिन नतीजा कुछ और हुआ. 2020 के चुनाव में 
दैनिक भास्कर का एग्जिट पोल सबसे सटीक रहा था. 

Bihar Exit Poll Results Live: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 का एग्जिट पोल जानिए

एबीपी- सी वोटर

  • एनडीए : 104-128
  • महागठबंधन:108-131
  • अन्य : 6-23 सीट

आज तक-एक्सिस माई इंडिया

  • एनडीए : 69-91
  • महागठबंधन:139-161
  • अन्य : 6-10 सीटें

रिपब्लिक भारत जन की बात

  • एनडीए : 91-117
  • महागठबंधन : 118-138
  • अन्य : 3-6 सीटें

टुडेज चाणक्य

  • एनडीए: 82
  • महागठबंधन:106
  • अन्य : 52 सीटें

टाइम्स नेटवर्क

  • एनडीए :116
  • महागठबंधन: 120
  • अन्य : 06

Bihar Exit Poll Results Live: दूसरे चरण की 122 सीटों पर कहां कितना मतदान, जानें हर सीट का आंकड़ा

बिहार में दूसरे चरण में आज 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान जारी है. शाम तीन बजे तक 60.4 प्रतिशत वोटिंग हुई है. सबसे ज्यादा किशनगंज में 66 प्रतिशत से अधिक वोटिंग हो चुकी है.
पढ़ें पूरी रिपोर्ट- दूसरे चरण में किस सीट पर कितना मतदान हुआ है, जानिए 

Bihar Exit Poll Results Live: सीमाचंल इलाके में बंपर वोटिंग, क्या है मायने

बिहार में दूसरे चरण में सीमांचल के इलाकों में मतदाताओं की लंबी कतारें सुबह से ही देखने को मिल रही हैं. किशनगंज, पूर्णिया, अररिया और कटिहार जैसे जिलों में मतदान केंद्रों पर भारी भीड़ उमड़ रही है.

पढ़ें पूरी रिपोर्ट-  
इसके क्या मायने हैं, समझें

Bihar Exit Poll Results Live: बिहार में इस बार वोटों की सुनामी

बिहार विधानसभा चुनाव में इस अभी तक मतदान का जो आंकड़ा सामने आया है, उसके अनुसार यहां इस बार वोटों की सुनामी चली है. बिहार में इस बार इतना मतदान हुआ, जो आजाद भारत के इतिहास में कभी नहीं हुआ है. अब देखना है कि यह बंपर वोटिंग सरकार विरोधी लहर का परिणाम है, या 10 हजारी का कमाल.

Bihar Elections 2025 Exit Poll: महागठबंधन ने बेरोजगारी, पलायन के मुद्दें को उठाया

वहीं महागठबंधन ने बेरोजगारी, पलायन, कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेरा है. देखना होगा कि एग्जिट पोल के अनुमान प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को कितनी तवज्जो देते हैं.

Bihar Exit Poll Results Live Updates: बिजली फ्री और 10 हजारी जैसी लोकलुभावनी वादें

इस बार चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने मुफ्त बिजली, महिलाओं को 10 हजार रुपये देने जैसे लोकलुभावनी फैसलों से लोगों को रिझाने का प्रयास किया है. बिहार में महिलाओं की हुई बंपर वोटिंग को एनडीए अपने पक्ष में बता रहा है. 

Bihar Exit Poll Results Live Updates: बिहार में 20 साल से सत्ता के केंद्र में बने हैं नीतीश कुमार

 बिहार में नीतीश कुमार 20 सालों से सत्ता संभाले हुए हैं. एनडीए जहां जंगलराज का मुद्दा उठाकर राजद को घेरता रहा. साथ ही मुफ्त बिजली, महिलाओं को 10 हजार रुपये देने जैसे लोकलुभावनी फैसलों से सत्ता विरोधी लहर को कुंद करने का प्रयास करता रहा. 

Bihar Exit Poll Results Live Updates: बंपर मतदान को दोनों गठबंधन अपने पक्ष में बता रहे

बिहार में हुई बंपर वोटिंग को दोनों सियासी गठबंधन अपने-अपने पक्ष में बता रहे है. अब देखना है कि क्या मोदी-नीतीश की जुगलबंदी कमाल करेगी या फिर तेजस्वी-राहुल की जोड़ी बदलाव कर पाएगी. बिहार चुनाव के दोनों चरणों में बंपर वोटिंग से नेताओं के चेहरे खिले हुए हैं. बीजेपी-जेडीयू की अगुवाई वाला एनडीए और राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और लेफ्ट जैसे दलों का महागठबंधन भी इस भारी मतदान को अपने पक्ष में बता रहा है. 

Bihar Exit Poll Results Live Updates: बिहार में इस बार बंपर वोटिंग

बताते चले कि बिहार में पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को हुई थी, जिसमें 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान हुआ था. पहले चरण में 65.8 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. जो बिहार के चुनावी इतिहास का सबसे अधिक है. जबकि आज दूसरे चरण में 20 जिले की 122 सीटों पर वोटिंग हो रही है. दूसरे चरण में शाम तीन बजे तक 60.4 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है. ऐसे में इस बार बिहार में बंपर मतदान हुआ है.

Bihar Elections 2025 Exit Poll: बिहार में विधानसभा की कुल 243 सीटें

बिहार में विधानसभा की कुल 243 सीटें हैं. यहां बहुमत का आंकड़ा 122 है. राज्य में इस समय NDA की सरकार है. दूसरी ओर विपक्ष में RJD, कांग्रेस, लेफ्ट और VIP का महागठबंधन है. दोनों सियासी गठबंधन अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. लेकिन अब देखना होगा कि Exit Poll में क्या आता है?

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com