देश के लोकसभा चुनावों के परिणाम आ चुके हैं. इसी के साथ बिहार की 40 लोकसभा सीटों के नतीजे भी आ गए. पाटलिपुत्र सीट से इंडिया गठबंधन की तरफ से आरजेडी उम्मीदवार मीसा भारती ने जीत हासिल की. मीसा ने यहां एनडीए की तरफ से बीजेपी उम्मीदवार राम कृपाल यादव को हराया. यह सीट बिहार की राजधानी पटना में स्थित है. आपको बता दें कि पहले पटना के लिए सिर्फ एक लोकसभा सीट थी. लेकिन 2008 में इस सीट का पुनर्गठन कर इस शहर को दो लोकसभा सीटों में बांट दिया गया है. पटना शहर की दूसरी लोकसभा सीट पटना साहिब है. पाटलिपुत्र निर्वाचन क्षेत्र में कुल साढ़े सोलह लाख मतदाता है.
2019 में क्या रहा था परिणाम
अगर बात पिछले आम चुनाव की करें तो पाटलिपुत्र सीट पर कुल 57.23 फीसदी मतदान हुआ था. उस दौरान यहां से कुल 25 उम्मीदवार मैदान में थे. बीजेपी ने तत्कालीन सांसद रामकृपाल यादव को पिछले चुनाव में भी अपना उम्मदीवार बनाया था. आरजेडी ने मीसा भारती को ही पिछली बार भी यहीं से मैदान में उतारा था. चुनाव परिणाम आने के बाद बीजेपी के रामकृपाल यादव को 5 लाख से ज्यादा वोट मिले थे और उन्होंने इस चुनाव में जीत हासिल की थी.
दोपहर 1.19 बजे
इस सीट से आरजेडी की मीसा भारती लगातार आगे चल रही है. दूसरे नंबर पर बीजेपी के रामकृपाल यादव बने हुए हैं.
दोपहर 12.24 बजे
आरजेडी की मीसा भारती इस सीट से अब लागातार आगे चल रही हैं
सुबह 11.18 बजे
इस सीट से अब आरजेडी की मीसा भारती आगे चल रही हैं. अभी तक इस सीट से रामकृपाल यादव आगे चल रहे थे.
सुबह 10.16 बजे
इस सीट से रामकृपाल यादव लगातार अपनी बढ़त बनाए हुए हैं. जबकि दूसरे पायदान पर मीसा भारती हैं.
सुबह 9.28 मिनट पर
रामकृपाल यादव इस सीट से अभी भी आगे चल रहे हैं. इस सीट से दूसरे नंबर पर मीसा भारती चल रही हैं.
सुबह 8.54 मिनट पर
पाटलिपुत्र से बीजेपी उम्मीदवार रामकृपाल सिंह अब आगे चल रहे हैं. इस सीट से उनका मुकाबला आरजेडी की मीसा भारती से है.
सुबह 8.34 मिनट पर
पाटलिपुत्र से आरजेडी नेता मीसा भारती आगे चल रही हैं. इस सीट से उनके खिलाफ बीजेपी के रामकृपाल यादव मैदान में हैं.
लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 Vs 2019
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं