- बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली चुनावी रैली को संबोधित करते हुए PM ने कांग्रेस-RJD पर जमकर निशाना साधा.
- राजद पर कटाक्ष करते हुए पीएम ने कहा, ‘लोगों को लालटेन की कोई जरूरत नहीं है.’
- पीएम ने कहा, राजद के शासनकाल में “फिरौती, अपहरण, हत्या और रंगदारी” उद्योग की तरह फल-फूल रहे थे.
पहले समस्तीपुर, फिर बेगूसराय. बिहार में पीएम मोदी ने शुक्रवार को बैक टु बैक दो रैलियों के साथ अपने चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी. कांग्रेस और RJD उनके सीधे निशाने पर थे. दोनों पर कई वार और कटाक्ष किए, लेकिन तीन सबसे तीखे और हटकर थे. बेगूसराय में 'लटक, झटक, पटक' वाला अटैक था, तो समस्तीपुर में 'छर्रा-कट्टा' वाला तंज. दोनों रैलियों में उन्होंने लोगों की जेब से मोबाइल निकलवाए और फिर बारी-बारी से पहले आरजेडी और कांग्रेस पर उनका फ्लैश चमकवाया. जानिए बिहार के चुनावी महासंग्राम के पहले दिन पीएम मोदी ने महागठबंधन पर क्या तीन सबसे तीखे वार किए...
वार नंबर 1- 'लटक, भटक, झटक और पटक'
बेगूसराय रैली में पीएम मोदी ने महागठबंधन पर खूब वार किए. रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, 'ये पीठ पीछे एक दूसरे की खाल खींच रहे हैं. इस महागठबंधन में, महालठबंधन में अटक दल है, लटक दल है, भटक दल है, झटक दल है और पटक दल है. आरजेडी बीते दो दशक में कोई चुनाव नहीं जीती. लेकिन अपने अहंकार में अटकी हुई है. इसी अहंकार में इन्होंने जेएमएम को झटक दिया. कांग्रेस 35 साल से बिहार में आरजेडी की पिछलग्गू बनी है, इसे बार आरजेडी ने उसे फिर पटक दिया. इस बार वीआईपी को भी फटका दिया. लेफ्ट के दलों को लटका दिया.
वार नंबर 2- छर्रा, कट्टा, दुनाली...
समस्तीपुर रैली में भी पीएम मोदी ने महागठबंधन पर तीखे कटाक्ष किए. ये लठबंधन वाले, जिन्हें चुनाव लड़वा रहे हैं, उससे साफ हो जाता है कि ये पुराने दिन वापस लाना चाहते हैं. जमीन पर इनके प्रचार को सुनिए, तो जंगलराज ही याद आएगा. अभी से आरजेडी-कांग्रेस के लोग छर्रा, कट्टा, दुनाली और घर से उठा लेने की धमकी देने लग गए हैं. इनका प्रचार इन्हीं धुनों पर चल रहा है. इसलिए बिहार के लोगों को सावधान रहना है. सतर्क रहना है. इस चुनाव में भी जंगलराज वालों का डिब्बा गोल करना जरूरी है.
जमानत वाला कटाक्ष: ये जमानत पर चल रहे लोग हैं. जो जमानत पर हैं, वह चोरी के मामले में जमानत पर हैं. अभी चोरी की इनकी आदत ऐसी है कि अब जननायक की उपाधि की चोरी में जुटे हैं. बिहार के लोग जननायक कर्पूरी बाबू का यह अपमान कभी नहीं सहेंगे.
वार नंबर 3- मोबाइल टॉर्च
समस्तीपुर रैली में PM मोदी ने लोगों से अपना मोबाइल बाहर निकालने और मोबाइल की लाइट जलाने के अपील की. PM ने कहा, कि 'हर एक के हाथ में लाइट है तो लालटेन चाहिए क्या...'#PMModi | #BiharElection2025 | #BiharElectionsWithNDTV pic.twitter.com/E1qFYgWDrz
— NDTV India (@ndtvindia) October 24, 2025
ये भी पढ़ें:- 'नई रफ्तार से चलेगा बिहार, जब फिर आएगी एनडीए सरकार', समस्तीपुर से PM मोदी की हुंकार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं