- बिहार चुनाव के करीब आते ही बीजेपी और कांग्रेस के बीच राजनीतिक हमले और तीव्र हो गए हैं
- पीएम मोदी ने बेगूसराय में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सीताराम केसरी के साथ कांग्रेस के व्यवहार की निंदा की है
- राहुल गांधी ने सीताराम केसरी को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी, जिसके बाद पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा
बिहार चुनाव की तारीखों के करीब आते ही राजनीतिक पार्टियों ने एक दूसरे पर अपने हमलों को और तेज कर दिया है. चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे के सामने दिख रहे हैं. एक दूसरे पर निशाना साधने के क्रम में कई पुराने किस्सों का भी जिक्र हो रहा है. पीएम मोदी ने बेगूसराय में अपनी रैली के दौरान ऐसे ही एक किस्से का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने अपनी चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सीताराम केसरी का जिक्र किया.
#WATCH | Begusarai | #BiharElection2025 | PM Narendra Modi says, "Today is the death anniversary of former Congress President Sitaram Kesri. The country will never forget how this Congress family insulted him. Today reminds us of the lengths Congress will go to in order to take… pic.twitter.com/yOvOrQeZHj
— ANI (@ANI) October 24, 2025
पीएम मोदी ने कहा कि आप सभी को तो याद ही होगा कि इस कांग्रेस पार्टी ने सीताराम केसरी के साथ किस तरह के व्यवहार किया था. पीएम मोदी का यह बयान उस वक्त आया है जब राहुल गांधी ने इस चुनावी माहौल में सीताराम केसरी को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी. राहुल गांधी के सीताराम केसरी को याद करने के बाद ही पीएम मोदी ने कांग्रेस और गांधी परिवार को लेकर टिप्पणी की है.
पीएम मोदी ने रैली में आगे कहा कि आज कांग्रेस के पूर्व अध्य सीताराम केसरी की पुण्यतिथि है. देश कभी नहीं भूल सकता कि किस तरह कांग्रेस के इस परिवार ने सीताराम केसरी जी का अपमान किया था. आज का दिन हमें याद दिलाता है कि कांग्रेस दलितों और पिछड़ों का अधिकार छीनने के लिए क्या कुछ कर सकती है.
उन्होंने कहा कि इन लोगों के लिए अपना परिवार ही सबसे बड़ा है. कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष थे सीताराम केसरी, बिहार का गर्व थे सीताराम केसरी. इस परिवार ने सीताराम केसरी जी को उनके घर के बाथरूम में बंद कर दिया. इतना ही नहीं उनको उठाकर फुटपाथ पर फेंक दिया. सीताराम केसरी के पद जो कांग्रेस का अध्यक्ष पद था इस परिवार ने उस पद की चोरी कर ली. साथियों ये ऐसे लोगों हैं जिनको आपके परिवार की कोई चिंता नहीं है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं