Bihar Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) के तीसरे और अंतिम चरण (Final Phase Voting) के तहत 78 विधानसभा क्षेत्रों में शनिवार यानी सात नवंबर को मतदान जारी है. जहां सभी की निगाहें राज्य में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और विपक्षी महागठबंधन के बीच कांटे के मुकाबले पर टिकी हैं. वहीं, दूसरी तरफ वोटिंग के लिए लोगों में भरपूर जोश देखा जा रहा है. कहीं कोई बुजुर्ग किसी का सहारा लेकर वोटिंग के लिए पहुंचा, तो कहीं कोई बुजुर्ग खाट पर बैठकर वोटिंग के लिए पहुंचा. इतना ही नहीं, एक जगह तो लोगों ने वोटिंग में असुविधा न हो इसके लिए अस्थायी पुल का निर्माण कर दिया.
#WATCH Bihar: An old man was brought to a polling booth in Katihar on a cot by his family members to help him cast his vote in the third and final phase of #BiharElections2020. pic.twitter.com/LG49dn1eMM
— ANI (@ANI) November 7, 2020
बिहार के कटिहार के एक मतदान केंद्र पर एक बुजुर्ग व्यक्ति को उसके परिवार के सदस्यों ने तीसरे और अंतिम चरण में वोट डालने में मदद करने के लिए एक खाट पर बैठाया. आप वीडियो में खुद देख सकते हैं, कैसे एक बुजुर्ग को कुछ लोग खाट पर बैठाकर मतदान केंद्र के अंदर ले जा रहे हैं.
#BiharElections2020: Locals make a temporary bridge in Muzaffarpur to help voters reach a polling station.
— ANI (@ANI) November 7, 2020
"There was no bridge to cross the water stream. We constructed this bridge for easy movement of people. We wanted maximum people to cast their vote,” says a local. pic.twitter.com/GIDsE8qGUU
वोटिंग के लिए ऐसा ही कुछ अनोखा नज़ारा बिहार के मुजफ्फरपुर में दिखा. जहां वोटिंग के लिए लोगों ने एक अस्थायी पुल का निर्माण कर डाला. आप तस्वीरों में देख सकते हैं. मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचने में मदद के लिए स्थानीय लोगों ने मुजफ्फरपुर में एक अस्थायी पुल बनाया है. पुल के बारे में पूछने पर वहां एक स्थानीय ने बताया, "पानी की धारा को पार करने के लिए कोई पुल नहीं था. हमने लोगों की आसान आवाजाही के लिए इस पुल का निर्माण किया था. हम चाहते थे कि अधिकतम लोग अपना वोट डालें."
Bihar: A polling booth in Saharsa has been decorated by the district administration with Madhubani artwork, for the third and final phase of #BiharElection2020.
— ANI (@ANI) November 7, 2020
"Because of good decor and colourful setup, voters are coming in large numbers to cast their vote," says Saharsa DM pic.twitter.com/jBVKErcZXy
वहीं, बिहार के सहरसा में एक मतदान केंद्र को जिला प्रशासन द्वारा मधुबनी कलाकृति के साथ तीसरे और अंतिम चरण के लिए के लिए सजाया गया है. सहरसा के डीएम कहते हैं, "अच्छी सजावट और रंगीन सेटअप के कारण मतदाता अपना वोट डालने के लिए बड़ी संख्या में आ रहे हैं."
बिहार चुनाव : जेडीयू को दिया एक भी वोट कोई बदलाव नहीं लाएगा, चिराग ने फिर भाजपा का समर्थन किया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं