
बिहार विधानसभा के नेता और आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी से बिहार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण रोकने के लिए आवश्यक चिकित्सा और सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने की मांग की है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि ''आदरणीय प्रधानमंत्री जी, जनसंख्या के आधार पर बिहार तीसरा सबसे बड़ा प्रदेश है. आपसे विनम्र निवेदन है कि यहां स्वास्थ्य सुरक्षा उपकरणों की भारी कमी है. कृपया यहां की अस्पतालों की दयनीय स्थिति को देखते हुए बिहार की मांग को अविलंब स्वीकार किया जाए. हम काफी दिनों से निरंतर इसकी मांग कर रहे हैं.''
तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी से कहा है कि ''क्या डबल इंजन सरकार और एनडीए को 50 सांसद देने वाले बिहार को उसका वाज़िब हक़ नहीं मिलना चाहिए? रामविलास पासवान, रविशंकर प्रसाद, गिरिराज सिंह जी सहित बिहार से 6 केंद्रीय मंत्री और सुशील मोदी क्या कर रहे हैं? माननीय मुख्यमंत्री जी, क्या आपके 15 वर्ष के शासनकाल में बिहार इतना असहाय-असमर्थ हो चुका है?''
तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कहा है कि ''अंतत: केंद्र सरकार से PPE किट्स, N-95 मास्क और वेंटिलेटरों की मांग करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी का शुक्रिया. हम जानते थे कि बिहार में इनकी भारी कमी है इसलिए निरंतर 20 दिनों से इसकी मांग कर रहे थे. डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी लगातार Video वायरल कर रहे थे.''
VIDEO : परेशानी का कारण बने क्वारंटाइन सेंटर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं