विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2023

"जब भी चाहेंगे तब..." : कैबिनेट विस्तार के सवाल पर बिहार CM नीतीश कुमार ने दिया जवाब

समाधान यात्रा को लेकर विपक्ष के आलोचना पर नीतीश ने कहा कि इस यात्रा की सफलता इसी बात में हैं कि बीजेपी के विधायक- सांसद ने भी सब जगह भागीदारी की.

कैबिनेट विस्‍तार पर नीतीश बोले-कुछ ही जगह खाली हैं, जब बात कर लेंगे तो हो जाएगा

पटना:

Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की एक महीने से अधिक चली ‘ समाधान यात्रा ‘ का समापन गुरुवार को राजधानी पटना में समीक्षा बैठक के साथ हुआ. इस मौके पर सीएम नीतीश ने संवाददाताओं से रूबरू होते हुए विभिन्‍न सवालों के जवाब दिए. इस अवसर पर उप मुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव भी मौजूद थे. मंत्रिमंडल विस्‍तार के बारे में पूछे जाने पर सीएम ने कहा कि कैबिनेट में कुछ ही जगह ख़ाली हैं. यह कुछ खास नहीं है. जब बात कर लेंगे तो यह हो जाएगा. उन्‍होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं कि ज्‍यादा जगह खाली हैं. कुछ ही जगह खाली हैं, किसी को हटना पड़ा है वह, इसके अलावा एकाध और कोई वैकेंसी.समाधान यात्रा को लेकर विपक्ष के आलोचना पर नीतीश ने कहा कि इस यात्रा की सफलता इसी बात में हैं कि बीजेपी के विधायक- सांसद ने भी सब जगह भागीदारी की.

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि यह अनुभव बहुत अच्‍छा रहा.हम बिहार के हर जिले में घूमे हैं. सब जगह जाकर देखना, लोगों की बातों को सुनना और जो योजनाएं चल रही हैं उनकी प्रगति कैसी है या इसके अलावा और क्‍या किया जाना चाहिए ताकि लोगों को सुविधा मिले यही यात्रा का उद्देश्‍य रहा है. इसी उद्देश्‍य से हम सब जगह घूमे हैं. सब जगह लोगों की राय भी आ गई है. लोगों ने खुशी भी जताई है, साथ ही अपनी समस्‍याएं भी बताई हैं. बैठकों में एमएलए, एमएलसी ने अपनी बात रखी है. मीटिंग में एक-एक चीज पर चर्चा की गई है. हमने निर्देश दे दिया है कि जितनी बात आई है उस सब पर एक-एक चीज को अंतिम रूप दिया जाएगा इसके अलावा नए ढंग से जो करना है उस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा. इस अवसर पर डिप्‍टी सीएम तेजस्‍वी यादव भी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें- 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com