विज्ञापन
This Article is From Oct 31, 2022

चिराग पासवान के BJP के साथ जाने पर नीतीश कुमार ने कही ये बात, उपचुनाव में RJD की जीत का किया दावा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दो महीने पहले राजग से बाहर निकलने के बाद कमजोर हुई भाजपा और प्रदेश में सत्ताधारी महागठबंधन में शामिल सबसे बड़ी पार्टी राजद के लिए तीन नवंबर को होने वाले उपचुनाव को पहले शक्ति-परीक्षण के तौर पर देखा जा रहा है.

चिराग पासवान के BJP के साथ जाने पर नीतीश कुमार ने कही ये बात, उपचुनाव में RJD की जीत का किया दावा
चिराग़ पासवान मोकामा और गोपालगंज पर होने वाले उपचुनाव में BJP प्रत्याशी को समर्थन करेंगे.
पटना:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा कि मोकामा और गोपालगंज में होने वाले उपचुनाव में राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी की ही जीत होगी. नीतीश कुमार ने कहा कि जनता मालिक है. इस दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. बता दें उपचुनाव से नीतीश कुमार ने दूरी बनाई हुई है और वह प्रचार करने नहीं जाएंगे.

जबकि चिराग़ पासवान एक बार फिर भाजपा के साथ आ गए हैं और चिराग पासवान बीजेपी का प्रचार करेंगे. नीतीश कुमार से जब इसपर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ये उनका अंदरूनी मामला हैं और चिराग़ पासवान ने भाजपा जाके ठीक किया, वो उनके साथ ही थे.

ये भी पढ़ें- "कुछ लोगों ने जानबूझ कर पुल हिलाया" : मोरबी दुर्घटना में बाल-बाल बचा परिवार 

दरअसल चिराग़ पासवान, बिहार में दो सीटों - मोकामा और गोपालगंज पर होने वाले उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को समर्थन और प्रचार करेंगे. इसकी घोषणा बिहार भाजपा के अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल ने कुछ दिन पूर्व थी. संजय जायसवाल ने चिराग पासवान को राजग का सहयोगी बताते हुए शुक्रवार को कहा था कि वे मोकामा एवं गोपालगंज विधानसभा क्षेत्रों में हो रहे उपचुनाव में उनकी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे. उन्होंने चिराग के बारे में बताया था कि वे 31 अक्टूबर को मोकामा एवं एक नवंबर को गोपालगंज मैं चुनाव प्रचार में भाग लेंगे. चिराग अपने दिवंगत पिता रामविलास पासवान द्वारा स्थापित लोक जनशक्ति पार्टी के एक अलग समूह के प्रमुख हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दो महीने पहले राजग से बाहर निकलने के बाद कमजोर हुई भाजपा और प्रदेश में सत्ताधारी महागठबंधन में शामिल सबसे बड़ी पार्टी राजद के लिए तीन नवंबर को होने वाले उपचुनाव को पहले शक्ति-परीक्षण के तौर पर देखा जा रहा है.

VIDEO: मोरबी हादसे पर PM मोदी ने जताया दुख, कहा- "मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: