विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2022

बिहार CM नीतीश कुमार CPI(ML) के नेता दीपांकर भट्टाचार्य से मिले

नीतीश कुमार राष्ट्रीय राजधानी के चार दिवसीय दौरे पर हैं.

बिहार CM नीतीश कुमार CPI(ML) के नेता दीपांकर भट्टाचार्य से मिले
नई दिल्ली:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को यहां भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य से मुलाकात की. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से अलग होने के बाद से जनता दल (यूनाइटेड) के नेता 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों को एकजुट करने में लगे हैं.

कुमार राष्ट्रीय राजधानी के चार दिवसीय दौरे पर हैं.

कुमार ने मंगलवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव डी. राजा से भी मुलाकात की थी.

बिहार विधानसभा में वाम दलों के 16 विधायक बाहर से नीतीश सरकार का समर्थन कर रहे हैं, जिनमें भाकपा-माले (एल) के 12, भाकपा और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के दो-दो विधायक शामिल हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: