बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत विपक्ष के कई नेताओं से मुलाकात करेंगे. जानकारी के मुताबिक, खरगे ने नीतीश कुमार को फोन कर मुलाकात के लिए आमंत्रित किया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज शाम दिल्ली पहुंचेंगे, मल्लिकार्जुन खड़गे समेत विपक्ष के कुछ नेताओं से मिलेंगे.
पिछले दिनों मल्लिकार्जुन खड़गे ने नीतीश कुमार को फोन कर मुलाकात के लिए आमंत्रित किया था. साथ ही लालू यादव के सिंगापुर जाने से पहले नीतीश कुमार राजद सुप्रीमो से भी मिलेंगे. अगले साल लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में पार्टियों के बीच राणनीति बननी शुरू हो गई है.
खबरों की मानें तो नीतीश कुमार और खरगे के बीच लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा हो सकती है. ऐसे में नीतीश कुमार का दिल्ली दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
बता दें कि नीतीश कुमार ने 2022 में भी सोनिया गांधी, अरविंद केजरीवाल समेत विपक्ष के कई नेताओं के साथ मुलाकात की थी. हालांकि, इसके बाद उनकी विपक्षी एकता की मुहिम कुछ मंद पड़ती हुई नजर आने लगी थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं