विज्ञापन

बच्चे हो तुम्हें क्या पता... जब भरी विधानसभा में तेजस्वी-तेजप्रताप पर बमक गए नीतीश कुमार

तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव की तरफ इशारा करते हुए सीएम ने कहा कि ये बच्चे हैं, इन्हें क्या पता, इसीलिए चुपचाप रहिए. उस समय कहीं आने-जाने का रास्ता तक नहीं था.

सीएम नीतीश कुमार बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर भड़क गए.

पटना:

एक तरफ चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महामुकाबला चल रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ बिहार विधानसभा में पक्ष और विपक्ष के बीच ताबड़तोड़ बाउंसर फेंके गए. मंगलवार को सदन में दोनों पक्षों के बीच तीखी नोंकझोंक देखने को मिली. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बीच पिता को लेकर बहस के बाद, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोर्चा संभाला. उन्होंने तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि तुम्हारे पिता को मैंने ही बनाया था, बच्चे हो तुम्हें क्या पता है. 

बिहार में जो काम हुआ मैंने किया - नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री ने तेजस्वी यादव को जवाब देते हुए कहा कि आप लोगों ने प्रदेश में क्या काम किया, जो काम किया मैंने किया. एक बार गड़बड़ किया तो हटाया, फिर दूसरी बार गड़बड़ किया तो फिर से हटा दिया.

तेजस्वी यादव को नीतीश कुमार ने कहा, आपके जात वाले भी कहते थे, लालू यादव को क्यों बना रहे हैं. लालू यादव बिहार में अति पिछड़ा-पिछड़ा को अलग करने पर विरोध कर रहे थे. मैंने कहा, यह गलत बात है, मैंने लालू यादव का उसी समय विरोध किया. अति पिछड़ा भी महत्वपूर्ण है और उसी के 4 साल बाद हम अलग हो गए.

सब बच्चे हो, आप लोगों को क्या पता - तेजस्वी का नीतीश पर का हमला

नीतीश कुमार ने हमला करते हुए कहा कि पहले क्या स्थिति थी. शाम के बाद कोई घर से बाहर नहीं निकलता था. सब बच्चे हो, आप लोगों को क्या पता है, जरा प्रेस वाले से पूछ लो.

Latest and Breaking News on NDTV

तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव की तरफ इशारा करते हुए सीएम ने कहा कि ये बच्चे हैं, इन्हें क्या पता, इसीलिए चुपचाप रहिए. उस समय कहीं आने-जाने का रास्ता तक नहीं था.

सीएम ने कहा कि उस समय मैं केंद्र में मंत्री था, सांसद था, अपने संसदीय क्षेत्र में जाते थे तो पैदल ही सब जगह जाना पड़ता था. कहीं कोई सड़क नहीं थी. 

मुसलमानों का वोट लेते थे, लेकिन सुरक्षा नहीं देते थे - सीएम नीतीश

उन्होंने लालू-राबड़ी शासनकाल का जिक्र करते हुए कहा कि समाज में उस समय कितना विवाद होता था. बुरा हाल था. हिंदू-मुस्लिम का कितना झगड़ा होता था. लोग वोट ले लेते थे, लेकिन मुसलमानों को कुछ होता था तो उसको बचाने का कोई काम भी नहीं करते थे.

नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 से पहले शिक्षा का क्या हाल था. बेहद कम लोग ही पढ़ाई करते थे. इलाज का भी इंतजाम नहीं था. बिजली की भी स्थिति खराब थी. अभी 2 लाख 53 हजार 961 नियोजित शिक्षकों की बहाली की गई है.

अंड-बंड बोल रहा था, फिर भाग गया - विपक्ष के वॉकआउट करने पर नीतीश

वहीं भाषण के दौरान विपक्ष के वॉकआउट करने पर नीतीश कुमार ने कहा कि जब उनको उनके शासनकाल की याद दिलाने लगे तो सदन छोड़कर भाग गए. अगले चुनाव में इनको कुछ भी नहीं मिलेगा. जनता देख रही है कि कौन काम कर रहा है. उन्होंने सदन से निकले तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अंड-बंड बोल रहा था, फिर भाग गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com