विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2024

बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार आज, बीजेपी-जेडीयू से इन चेहरों को मिल सकती है जगह

जानकारी मिली है कि विभागों के बंटवारे में 2020 का फ़ॉर्मूला अपनाया जाएगा. उस वक़्त बीजेपी के पास 23 विभाग और जेडीयू के पास 19 विभाग थे. कल शाम मंत्रिमंडल विस्तार का फ़ॉर्मूला तय हुआ है.

बिहार में कैबिनेट का विस्तार आज

बिहार में आज मंत्रिमंडल विस्तार (Bihar Cabinet Rescuffle) होगा. बीजेपी (BJP) और जेडीयू (JDU) दोनों पार्टियों के मंत्री शपथ लेंगे. जेडीयू से पुराने चेहरे अशोक चौधरी, लेसी सिंह, सुनील कुमार, जयंत राज को मौक़ा मिल रहा है. वहीं संजय झा के जगह महेश्वर हज़ारी को मंत्रिमंडल में जगह मिल रही है. वहीं बीजेपी के संभावित मंत्रियों में मंगल पांडेय, नीरज बबलू, नितिन नवीन, हरि साहनी, संतोष सिंह शामिल हैं.

फिलहाल राज्य में मुख्यमंत्री समेत सिर्फ 9 मंत्री हैं, 27 मंत्रियों की जगह खाली है. बता दें कि जनवरी में जेडीयू-बीजेपी गठजोड़ के बाद से मंत्रिमंडल विस्तार लंबित है. फिलहाल यहां 27 मंत्रियों के  लिए जगह खाली है. कैबिनेट में 36 मंत्री हो सकते हैं और अभी मुख्यमंत्री समेत यहां सिर्फ़ 9 मंत्री ही हैं. 

जानकारी मिली है कि विभागों के बंटवारे में 2020 का फ़ॉर्मूला अपनाया जाएगा. उस वक़्त बीजेपी के पास 23 विभाग और जेडीयू के पास 19 विभाग थे. कल शाम मंत्रिमंडल विस्तार का फ़ॉर्मूला तय हुआ है.  बता दें कि इधर चिराग पासवान से डील भी फाइनल हो चुकी है. उधर, कैबिनेट का विस्तार होने जा रहा है. चिराग पासवान को गठबंधन के तहत पांच सीटें दी गई हैं. 

आपको बता दें कि इसी साल 28 जनवरी को जेडीयू ने आरजेडी का साथ छोड़ एक बार फिर बीजेपी का हाथ थाम लिया था, जिसके बाद से मंत्रिमंडल विस्तार लंबित है. नीतीश कुमार ने 9वीं बार बिहार के सीएम पद की शपथ ली. नीतीश कुमार के साथ 8 मंत्रियों ने भी शपथ ली थी. बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी और नेता प्रतिपक्ष रहे विजय कुमार सिन्हा को डिप्टी सीएम की कुर्सी मिली थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com