बिहार : शराब माफिया को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, आरोपी को छुड़ाया

शराब माफिया के परिजनों ने थाने के एएसआई विनोद कुमार के साथ जमकर मारपीट की. जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

बिहार : शराब माफिया को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, आरोपी को छुड़ाया

नई दिल्ली:

बिहार के समस्तीपुर में शराब कांड के आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम पर आरोपी के परिजनों ने हमला कर दिया. घटना समस्तीपुर जिले के शिवाजीनगर ओपी क्षेत्र अंतर्गत घिबाई गांव का बताया जा रहा है. गुप्त सूचना पर शराब कांड के आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची टीम की माफिया के परिजनों ने जमकर पिटाई कर दी. शराब माफिया के परिजनों ने थाने के एएसआई विनोद कुमार के साथ जमकर मारपीट की. जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

शराब माफिया के परिजन के द्वारा एएसआई के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. आरोपियों ने पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर आरोपी को भी पुलिस के कब्जे से छुड़ा लिया. 

गौरतलब है कि बिहार में शराब बंदी को लागू करवाने के लिए प्रशासन को भारी मशक़्क़त का सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में समस्तीपुर से सटे बेगूसराय के भगवानपुर में शराब की सूचना मिलने पर एक्साइज विभाग की टीम छापेमारी करने पहुंची थी. इस दौरान गांव वालों से उसकी झड़प हो गई थी.इसके बाद कई राउंड फायरिंग और लाठीचार्ज किया गया था. 

ये भी पढ़ें-:

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com