Bihar Election Live: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर हर दल कोशिशों में जुटा है. कहीं सीट शेयरिंग पर बात नहीं बन पा रही तो कोई उम्मीदवारों का ऐलान करने जा रहा है. एक तरफ एनडीए और दूसरी तरफ तेजस्वी खेमे में सीटों के बंटवारे पर अब तक सहमति नहीं बन सकी है. मांझी से लेकर चिराग पासवान तक, सब नाराज हैं. उनको मानाने की कोशिशें जारी हैं. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने गुरुवार को पटना में इमरजेंसी बैठक बुलाई थी. जबकि चिराग खुद दिल्ली में हैं. वहीं प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी गुरुवार को बिहार की 100 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करेगी.
ये भी पढ़ें- NDA में सीट बंटवारे पर बढ़ी खटपट! चिराग पासवान जा रहे दिल्ली, कल पटना में बुलाई आपात बैठक
BIHAR LIVE UPDATES...
Bihar Chunav Live: NDA ने हर घर में बेरोजगारी और असुरक्षा दी-तेजस्वी
नीतीश सरकार पर हमलावर तेजस्वी यादव ने कहा कि 20 सालों में NDA ने हर घर में बेरोजगारी और असुरक्षा दी है लेकिन हम रोजगार देंगे. मेरा कर्म बिहार है और मेरा धर्म बिहारी है. मेरे साथ-साथ पूरा बिहार सरकार चलाने का काम करेगा. हम बिहार में उद्योग धंधे लगाएंगे और हर घर को सरकारी नौकरी देंगे. जॉब मतलब जश्ने बिहार.
Bihar Chunav Live: अगर 5 साल मिले तो बहुत काम करेंगे-तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की जनता बदलाव चाहती है. अगर उनको 5 साल दिए गए तो उनकी सरकार बहुत काम करेगी.
Bihar Chunav Live: सरकार आने पर 20 महीने में देंगे सरकारी नौकरी-तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो 20 दिनों के अंदर नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा, 20 महीने में ऐसा कोई भी बिहार का घर नहीं बचेगा जहां नौकरी नहीं होगी. जिस भी परिवार के पास सरकारी नौकरी नहीं है उस हर परिवार को एक सरकारी नौकरी दिलाने का काम किया जाएगा.
Bihar Election Live: तेजस्वी ने नीतीश सरकार को घेरा
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने गुरुवार को पटना में प्रेस कान्फ्रेंस कर बीजेपी-जेडीयू सरकार को घेरा. नीतीश सरकार की चुनावी सौगातों पर तेजस्वी ने कहा कि हमारी योजनाओं की ये सरकार नकल कर रही है.अब ये लोग 10 लाख नौकरी देने की बात कर रहे हैं, लेकिन हम जब ये बात कर रहे थे तो वो कह रहे थे कि पैसा कहां से लाएगा.
तेजस्वी का बड़ा ऐलान- बिहार में हर परिवार को सरकारी नौकरी
तेजस्वी ने क्या क्या कहा-नौकरी और बेरोजगारी पर पहले चर्चा नहीं होती थी.
-नौकरी देने की बात नहीं की जा रही है, बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है.
-बिहार अब आर्थिक न्याय गवाह बनेगा. बिहार में नौकरी का नवजागरण होगा.
-बिहार के जिस भी परिवार के पास सरकारी नौकरी है, ऐसे हर परिवारों को नया अधिनियिम बनाकर अनिवार्य रूप से उनको नौकरी दी जाएगा.
-20 दिन के अंदर अधिनियम बनाएंगे और 20 महीने के अंदर हर परिवार को सरकारी नौकरी दी जाएगी.
Biahr Chunav Live: बिहार के परिवारों के देंगे सरकारी नौकरी-तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने कहा कि बस बहुत हुआ, अब बिहार बदनाम नहीं होगा, सामाजिक न्याय के बाद बिहार अब आर्थिक न्याय का राज्य बनेगा. चुनाव के नोटिफिकेश के बाद पहली घोषणा करते हुए तेजस्नी ने कहा कि बिहार के जिस भी परिवारों के पास सरकारी नौकरी नहीं है, हर उन परिवारों को एक नया अधिनियम बनाकर अनिवार्य रूप से नौकरी दी जाएगी.
Biahr Chunav Live: सरकार बनी तो 10 लाख नौकरियां देगे-तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने बिहार चुनाव से पहले जनता से कई बड़े वादे किए हैं. उन्होंने कहा कि अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी तो वह 10 लाख नौकरियां देंगे. इसके साथ ही उन्होंने नीतीश सरकार पर उनकी योजनाओं की नकल करने का आरोप लगाया.
तेजस्वी कुछ देर में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
बिहार में आज का दिन टिकट के दावेदारों के लिए आर या पार का है. एनडीए और महागठबंधन, दोनों खेमों में टिकट बंटवारे पर माथापच्ची चल रही है. एनडीए में चिराग पासवान को मनाना बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती है, तो महागठबंधन में मुकेश सहनी की डेप्युटी सीएम की जिद पर बात अटक गई है. कांग्रेस भी तेजस्वी पर दवाब बनाए हुए है. इस बीच तेजस्वी कुछ देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं.
चिराग जो भी फैसला लेंगे पार्टी को मंजूर, LJP की बैठक में फैसला
चिराग पासवान के सांसदों और पदाधिकारियों की पटना में चल रही बैठक खत्म हो गई है. इसमें इस पर सहमति बनी है कि जो भी निर्णय चिराग लेंगे पार्टी को मान्य होगा. गठबंधन पर निर्णय लेने का फैसला भी चिराग पर छोड़ा गया है.
चिराग जो भी फैसला लेंगे पार्टी को मंजूर, LJP की बैठक में फैसला
चिराग पासवान के सांसदों और पदाधिकारियों की पटना में चल रही बैठक खत्म हो गई है. इसमें इस पर सहमति बनी है कि जो भी निर्णय चिराग लेंगे पार्टी को मान्य होगा. गठबंधन पर निर्णय लेने का फैसला भी चिराग पर छोड़ा गया है.
Bihar Chunav: सीटों पर चिराग को मनाने की कोशिश, धर्मेंद्र प्रधान करेंगे मुलाकात
बिहार एनडीए में सीटों को लेकर तनातनी चल रही है. मांझी से लेकर चिराग तक, सब नाराज हैं. बीजेपी चिराग पासवान को मनाने में जुटी है.चिराग के साथ बीजेपी दूसरे दौर की बात करने वाली है.उनसे बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, विनोद तावड़े और मंगल पांडेय मिलने वाले हैं.
Bihar Election Live: सीट बंटवारे पर आज चिराग से मिलने पहुंचे नित्यानंद राय
बिहार एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर आज नित्यानंद राय चिराग पासवान से मुलाक़ात के लिए उनके घर पहुंचे हैं. धर्मेंद्र प्रधान भी उनसे मिल सकते हैं. हालांकि चिराग घर पर नहीं हैं. वह मंत्रालय निकल चुके हैं.
RJD विधायक ने क्यों दिया इस्तीफा, खुद बताया
भरत बिंद ने कहा कि जनता की बेहतर सेवा करने के लिए उन्होंने यह कदम उठाया है. उन्होंने हमेशा विकास की राजनीति की है. भभुआ की जनता के विश्वास को और मजबूत करने के लिए वह नया रास्ता चुन रहे हैं.
बिहार चुनाव से पहले RJD विधायक ने दिया इस्तीफा
बिहार चुनाव से पहले आरजेडी को बड़ा झटका लगा है. भभुआ सीट से आरजेडी विधायक भरत बिंद ने इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों के मुताबिक, वह बीजेपी से चुनाव लड़ सकते हैं.
Bihar Chunav Live: कांग्रेस ने तय किए 25 उम्मीदवारों का नाम-सूत्र
एनडीए के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे पर चर्चा के लिए बुधवार को पटना में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक हुई जबकि कांग्रेस ने पार्टी उम्मीदवारों पर चर्चा के लिए दिल्ली में बैठक की. माना जा रहा है कि कांग्रेस ने 25 उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं.
Bihar Chunav Live: विपक्षी खेमे में भी सीट बंटवारे पर रार
विपक्षी गठबंधन भी बिहार चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर अपने-अपने सहयोगी दलों के साथ मतभेदों को दूर करने के लिए बातचीत में जुटा हुआ है. दरअसल घटक दल अधिक सीट दिए जाने की मांग कर रहे हैं.
Bihar Chunav Live: जन सुराज 100 सीटों पर करेगी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान
प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी गुरुवार को बिहार चुनाव के लिए 100 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करेगी.
Bihar Chunav Live: अनंत सिंह 14 अक्टूबर को करेंगे नामांकन
बिहार चुनाव को लेकर मोकामा से अनंत सिंह ने ऐलान किया है कि वह 14 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे.
Bihar Chunav Live: क्यों नाराज हैं चिराग पासवान?
सूत्रों के मुताबिक, चिराग पासवान सीटों के बंटवारे से पहले जेडीयू के कुछ उम्मीदवारों द्वारा नामांकन की तिथि घोषित किए जाने से नाराज हैं.
Bihar Chunav Live: पटना में आज LJP की इमरजेंसी बैठक
लोजपा (रामविलास) ने गुरुवार सुबह 10 बजे पटना में इमरजेंसी बैठक बुलाई है. इस बैठक में पार्टी के सभी सांसदों को मौजूद रहने को कहा गया है.
Bihar Chunav Live: पटना में आज चिराग पासवान की LJP की बैठक
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में सीट बंटवारे पर अब तक सहमति नहीं बन सकी है. इस बीच चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने गुरुवार को पटना में आपात बैठक बुलाई है.जबकि चिराग खुद दिल्ली जा रहे हैं.
Bihar Chunav Live: पटना में आज चिराग पासवान की LJP की बैठक
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में सीट बंटवारे पर अब तक सहमति नहीं बन सकी है. इस बीच चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने गुरुवार को पटना में आपात बैठक बुलाई है.जबकि चिराग खुद दिल्ली जा रहे हैं.
