विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2022

मणिपुर में एंटी-स्मगलिंग यूनिट को बड़ी सफलता, 11.454 किलोग्राम सोना जब्त

मणिपुर की के चंदेल जिला में एंटी-स्मगलिंग यूनिट ऑफ़ कस्टम्स को बड़ी सफलता हाथ लगी है. टीम ने  मारुति ईको वैन के इंजन चैंबर के अंदर छिपे हुए 5.99 करोड़ रुपये मूल्य के 69 सोने के बिस्कुट बरामद किए हैं

मणिपुर में एंटी-स्मगलिंग यूनिट को बड़ी सफलता, 11.454 किलोग्राम सोना जब्त
5.99 करोड़ रुपये मूल्य के 69 सोने के बिस्कुट बरामद
इम्फाल:

मणिपुर की के चंदेल जिला में एंटी-स्मगलिंग यूनिट ऑफ़ कस्टम्स को बड़ी सफलता हाथ लगी है. टीम ने  मारुति ईको वैन के इंजन चैंबर के अंदर छिपे हुए 5.99 करोड़ रुपये मूल्य के 69 सोने के बिस्कुट बरामद किए हैं. जानकारी के अनुसार  सोने के बिस्कुट का वजन 11.454 किलोग्राम है. खबर के अनुसार एन.ई.आर. शिलांग की टीम ने मंगलवार को शाम 7:45 बजे इसे बरामद किया.

इधर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को कहा कि छत्तीसगढ़ और इसके आसपास के कुछ राज्यों में ‘‘व्यापक स्तर'' पर विदेशी सोने की तस्करी का रैकेट चल रहा है और उसने इन अवैध गतिविधियों की जांच के लिए मनी लॉन्ड्रिंग  का मामला दर्ज किया है.जांच एजेंसी ने इस महीने पांच अगस्त से तीन दिन तक छापेमारी की और छत्तीसगढ़ में 21 परिसरों और झारखंड में एक स्थान पर छापेमारी की गई.

Video : '2014 वाले को 24 में कोई कामयाबी होगी?'; तंज भरे लहजे में बोले नीतीश कुमार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: