विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2016

NSG सदस्यता के लिए कोशिशें तेज, पीएम नरेंद्र मोदी आज करेंगे तजाकिस्तान और उज्बेकिस्तान का दौरा

NSG सदस्यता के लिए कोशिशें तेज, पीएम नरेंद्र मोदी आज करेंगे तजाकिस्तान और उज्बेकिस्तान का दौरा
नई दिल्ली: एनएसजी देशों में भारत को शामिल किए जाने को लेकर चीन के विरोध के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन की बैठक में शामिल होने ताशकंद और उज्बेकिस्तान जा रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी की मुलाकात चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से भी हो सकती है।

उम्मीद जताई जा रही है कि पीएम मोदी इस दौरान NSG पर चीन का समर्थन हासिल करने की कोशिश करेंगे। सियोल में फिलहाल NSG देशों की बैठक चल रही है। माना जा रहा है कि इस दौरान भारत की सदस्यता पर बात हो सकती है । वहीं खबर है कि 23 और 24 को NSG की समग्र बैठक में भारत की सदस्यता पर ज़ोर लगाने के लिए विदेश सचिव एस जयशंकर को भी सिओल भेजा जा सकता है, जहां NSG की बैठक है।

क्या है एनएसजी?
- न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप 48 देशों का संगठन
- परमाणु ईंधन, उससे जुड़े साज़ो सामान, तकनीक पर नियंत्रण
- परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण इस्तेमाल पर ज़ोर
- 1974 के पोकरण परमाणु परीक्षण के बाद गठन
- NPT पर दस्तख़त करने वालों से ही कारोबार

एनएसजी में भारत की कवायद
- एनएसजी में शामिल होने की भारत की अर्ज़ी
- परमाणु अप्रसार में भारत का ठोस रिकॉर्ड
- परमाणु ऊर्जा का शांतिपूर्ण इस्तेमाल
- चीन भारत को सदस्य बनाने के ख़िलाफ़
- भारत ने NPT पर दस्तख़त नहीं किए: चीन
- नॉर्वे, न्यूज़ीलैंड, द. अफ्रीका को भी ऐतराज़
- अमेरिका भारत की सदस्यता के समर्थन में
- 48 में से अधिकतर देश भारत के समर्थन में

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एनएसजी, न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप, चीन, नरेंद्र मोदी, तजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, NSG, China, Narendra Modi, Tajikistan, Uzbekistan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com