विज्ञापन
This Article is From May 11, 2023

पाकिस्तानी आतंकियों की कश्मीर में हमले की बड़ी साजिश का खुलासा : सूत्र

खुफिया एजेंसियों को सूचना मिली है कि कश्मीर में पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद बड़े हमले की साजिश को अंजाम देने की फिराक में है

पाकिस्तानी आतंकियों की कश्मीर में हमले की बड़ी साजिश का खुलासा : सूत्र
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों का आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन ऑल आउट जारी है. खुफिया एजेंसियों के अनुसार ऑपरेशन ऑल आउट से आतंकी बौखलाहट में हैं. इसी बौखलाहट में आतंकी हमले की ट्रिपल साजिश रच रहे हैं. खुफिया एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक  कश्मीर में पाकिस्तान की बड़ी साजिश का पता चला है.  

खुफिया एजेंसियों के सूत्रों के अनुसार कश्मीर में फिदाइन हमले और ग्रेनेड से हमले का प्लान है. एजेंसियों को इनपुट मिले हैं कि कश्मीर में पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने की फिराक में है. 

पता चला है कि आतंकियों का ट्रिपल हमले का प्लान है - 
1. आतंकियों के निशाने पर सिक्योरिटी फोर्सेस और नॉन लोकल लेबर हैं. वे उन पर आतंकी हमला करने की प्लानिंग कर रहे हैं. 
2. कश्मीर के बारामुला में फिदाइन अटैक की साजिश रची जा रही है.
3. श्रीनगर के परीमपोरा में भी जैश के आतंकी ग्रेनेड से हमले की साजिश को अंजाम देने की फिराक में हैं. 

बड़े आतंकी हमले की साजिश के बारे में इनपुट मिलने के बाद सिक्योरिटी फोर्सेस को अलर्ट पर रखा गया है ताकि आतंकी अपने मंसूबो में कामयाब न हो पाएं. जम्मू-कश्मीर में सेना और अन्य सुरक्षा बलों के सख्त कदमों से आतंकी बेचैन हैं. वे इसी वजह से सुरक्षा बलों और बाहरी मजदूरों को निशाना बनाने की साजिश रच रहे हैं.

गौरतलब है कि राजौरी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में जारी हाई अलर्ट के बीच जम्मू इलाके में करीब एक दर्जन आर्मी स्‍कूलों को एहतियातन बंद कर दिया गया है.  आतंकवादियों को पकड़ने के लिए प्रयास जारी हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "हमले के बाद उस क्षेत्र में तलाशी अभियान चल रहा है, किसी भी असुविधा से बचने के लिए 25 मई तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं." NDTV ने राजौरी में आर्मी गुडविल स्कूल से भी संपर्क किया. स्कूल के अधिकारियों ने पुष्टि की कि स्कूल बंद कर दिया गया है. अब छात्रों के लिए 25 मई तक ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन किया जाएगा. 

ये भी पढ़ें :- 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com