विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2024

सुप्रीम कोर्ट से पंजाब सरकार को झटका, कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा को मिली राहत

सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को कहा कि आपको चार्जशीट दाखिल करते समय सतर्क और सावधान रहना चाहिए था. अगर आपको लगता था कि इस अपराध में खैरा भी लिप्त है तो आपको शुरू से ही खैरा को नामजद करना चाहिए था

सुप्रीम कोर्ट से पंजाब सरकार को झटका, कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा को मिली राहत

पंजाब में कांग्रेस के विधायक सुखपाल सिंह खैरा (Sukhpal Singh Khaira) को पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट से NDPS केस में  मिली जमानत के खिलाफ दायर पंजाब सरकार (Punjab Government) की याचिका खारिज. सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब में कांग्रेस के विधायक सुखपाल सिंह खैरा की पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट से मिली जमानत को रद्द करने से किया इंकार.

सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार (Supreme Court on Punjab Government) को कहा कि आपको चार्जशीट दाखिल करते समय सतर्क और सावधान रहना चाहिए था. अगर आपको लगता था कि इस अपराध में खैरा भी लिप्त है तो आपको शुरू से ही खैरा को नामजद करना चाहिए था

सुप्रीम कोर्ट से पंजाब में कांग्रेस के विधायक सुखपाल सिंह खैरा को बड़ी राहत देते हुए पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के फैसले में हस्तक्षेप करने से किया इंकार. सुखपाल सिंह खैरा की तरफ से इस मामले में कैवियट अर्जी भी दाखिल की गई थी.

इसे भी पढ़ें- "हम किसी के खिलाफ नहीं, हमारी लड़ाई तो...": पंजाब CM भगवंत मान के बचाव में उतरे अरविंद केजरीवाल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com